-
Esha Deol daughter of Hema Malini Dharmendra opened the secrets of her heart: धर्मेंद्र की चार बेटियां हैं। पहली पत्नी प्रकाश से दो और दूसरी पत्नी हेमा मालिनी से दो। धर्मेंद्र भले ही अपनी चारों बेटियों से बेहद करीब हों, लेकिन उनकी सबसे चहेती बेटी ईशा देओल ने कुछ ऐसा कहा, जिसे सुनकर आप भी दंद रह जाएंगे। हेमा मालिनी की बड़ी बेटी और सनी देओल के स्टेप सिस्टर ईशा देओल ने बॉलीवुड में कमबैक पर अपने दिल की कई बातें शेयर कीं। सनी देओल से 26 साल छोटी ईशा अब अपने प्रोडक्शन हाउस के तहत फिल्म प्रोड्यूस कर चुकी हैं।
-
ईशा देओल जब बॉलीवुड में एंट्री करना चाहती थीं तो उनके पिता धर्मेंद्र इसके पक्ष में नहीं थे, लेकिन अपनी जिद के आगे वह पिता को मना ली थीं।( प्रेग्नेंसी के बाद जब डिप्रेशन में आ गई थीं सनी देओल की सौतेली बहन ईशा देओल, धर्मेंद्र-हेमा मालिनी को लगा था झटका )
-
ईशा को फिल्मों में काम करने से पहले धर्मेंद्र ने उनके सामने एक शर्त रखी थी कि यदि उनकी फिल्में लगातार फ्लाप हुईं तो उन्हें शादी करना होगा और ईशा ने अपने पापा को दिया वादा निभाया भी था।
-
ईशा के फिल्मों में काम करने पर धर्मेंद्र ने कहा था कि ये उनकी एक दुखती रग है। इसे कोई न छेड़े, लेकिन ईशा एक बार फिर से फिल्मों में आ गई हैं। (धर्मेंद्र जब ईशा देओल का नाम सुनते ही बोल पड़े थे- दुखती रग पर न रखो हाथ )
-
अपनी फिल्म ‘एक दुआ’ को ईशा ने भरत ईशा प्रोडक्शन के तहत बनाया है और उसमें एक्टिंग भी की है।
-
ईशा ने अपनी फिल्म के प्रमोशन पर ‘बॉलीवुडलाइफ’ से बातचीत में कहा था कि उनकी बहुत बड़ी फैमिली है, लेकिन मां हेमा जितना उनके कोई करीब नहीं है।( सनी देओल खूब देते हैं सौतेली मां हेमा मालिनी की बेटियों को गिफ्ट्स, ईशा देओल ने गिनाई थीं उपहारों की लिस्ट )
-
ईशा ने कहा कि उनके बहुत से फ्रेंड्स बहुत खास हैं और वह अपने पिता और भाई के करीब भी हैं, लेकिन यदि दिल की बात शेयर करनी हो तो वह अपनी मां से ही करती हैं।
-
ईशा ने कहा कि एक मां अलावा बेटी को कोई नहीं समझता। उन्होंने कहा कि हर मां एक सी होती है और उनकी मां समय के साथ उनकी दोस्त बन गईं। यही कारण है कि वह अपनी मां के बेहद करीब हैं।( ईशा देओल को सेट पर देखकर जब खूब रोई थीं हेमा मालिनी, कहा था-लगा सब कुछ छीन गया )
-
(All Photos: Social Media)
