-
ईयरफोन, एयरपॉड्स और ईयरबड्स के बारे में लगभग सभी लोग जानते होंगे। काफी लोग ऐसे हैं जो इनका रोज इस्तेमाल भी करते हैं। अब ईयरफोन से ज्यादा एयरपॉड्स और ईयरबड्स चलन में हैं। लेकिन इनके बीच क्या अंतर है ये शायद ही किसी को पता होगा। (Photo: Pexels)
-
कुछ समय पहले तक जब एयरपॉड्स और ईयरबड्स नहीं बने थे तब लोगों के पास ईयरफोन और हेडफोन होता था। इसमें से अधिक लोग ईयरफोन का इस्तेमाल करते थे। (Photo: Pexels)
-
ईयरफोन कान के अंदर पहने जाते हैं और ये वायर के साथ आता है। ईयरफोन में एक लंबी सी वायरल होती है जिसमें 3.5MM जैक लगा होता है। जैक फोन से कनेक्ट होता है जिसके बाद इसके बड्स को जो वायर के साथ जुड़ा होता है उसे थोड़ा सा कान के अंदर लगाना होता है। (Photo: Pexels)
-
कई ईयरफोन के वायर पर रिमोट और माइक्रोफोन मॉड्यूल होता है जिससे वॉल्यूम, प्ले, पॉज और फोन कॉल आदि को कंट्रोल किया जा सकता है। (Photo: Pexels) इंटरनेट स्पीड के मामले में भारत के पड़ोसी देश आगे हैं या पीछे, देखें पाकिस्तान-नेपाल और बांग्लादेश का हाल
-
एप्पल
एयरपॉड्स एप्पल कंपनी की ओर से पेश किए गया वायरलेस इयरफोन है जो चार्जिंग केस में आता है। यह एक पोर्टेबल चार्जर के रूप में काम करता है। एयरपॉड्स को किसी भी डिवाइस से कनेक्ट करने के लिए ब्लूटूथ की जरूरत पड़ती है। (Photo: Pexels) -
ईयरबड्स
ईयरबड्स भी वायरलेस इयरफोन है जो चार्जिंग केस में आता है और ये पोर्टेबल चार्जर के रूप में काम करता है। इसे भी किसी लैपटॉप, मोबाइल या फिर किसी दूसरे डिवाइस से कनेक्ट करने के लिए ब्लूटूथ की जरूरत पड़ती है। (Photo: Pexels) -
एयरपॉड्स काफी महंगे होते हैं जबकि ईयरबड्स सस्ते आते हैं। वहीं, एयरपॉड्स और ईयरबड्स की साउंड क्वालिटी में काफी अंतर होता है। ईयरबड्स के मुकाबले एयरपॉड्स की साउंड क्वालिटी काफी अच्छी होती है। (Photo: Pexels)
-
एयरपॉड्स में कई सारे फीचर्स मिलते हैं। इसमें सिरी इंटीग्रेशन से लेकर एक्टिव नॉइस कैंसिलेशन तक जैसी सुविधाएं दी गई हैं। (Photo: Pexels)
-
इन तीनों में से कौन ज्यादा बेहतर है ये उपयोग और आपकी पसंद पर निर्भर करता है। हालांकि, अब तक एयरपॉड्स को सबसे बेहतर बताया गया है। (Photo: Pexels) नहीं बंद होनी चाहिए गीजर की ये लाइट, फट सकता है