-
प्रोफेशनल और फॉर्मल ओकेजंस पर टाई पहनना आम बात है, लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि इसका आपके स्वास्थ्य पर क्या प्रभाव पड़ सकता है? हाल ही में एक अध्ययन ने खुलासा किया है कि रोजाना टाई पहनने से आपके दिमाग और आंखों पर नकारात्मक प्रभाव पड़ सकता है।
-
Neuroradiology जर्नल में प्रकाशित एक अध्ययन के अनुसार, टाई पहनने से मस्तिष्क के रक्त प्रवाह पर असर पड़ता है। अध्ययन में मैग्नेटिक रेजोनेंस इमेजिंग (MRI) का उपयोग करके यह दिखाया कि टाई पहनने से दिमाग के रक्त प्रवाह में क्या परिवर्तन आता है।
-
इस अध्ययन के अनुसार, जब कोई व्यक्ति पहनता है तो उसके दिमाग के रक्त प्रवाह में कमी आ जाती है। MRI स्कैन ने खुलासा किया कि जब टाई को कसकर बांध दिया गया, तो दिमाग के रक्त प्रवाह में औसतन 7.5% की कमी आई।
-
इसके अलावा, टाई ढीली करने के बाद भी रक्त प्रवाह में औसतन 5.7% की कमी बनी रही। विशेषज्ञों का कहना है कि टाई से कामकाज से संबंधित उद्देश्य भले ही पूरे होते हैं, लेकिन यह स्वास्थ्य को नुकसान पहुंचा सकती है।
-
बता दें, मस्तिष्क का रक्त प्रवाह महत्वपूर्ण होता है क्योंकि यह दिमाग को ऑक्सीजन और पोषक तत्व पहुंचाता है। वहीं, अगर रक्त प्रवाह में कमी आने से दिमाग को आवश्यक ऑक्सीजन और पोषक तत्व कम मात्रा में मिलते हैं, जिससे मानसिक थकावट, सिरदर्द और ध्यान की कमी जैसी समस्याएं हो सकती है।
-
टाई पहनने से केवल दिमाग ही प्रभावित नहीं होता, बल्कि आंखों पर भी इसका असर पड़ सकता है। मस्तिष्क के रक्त प्रवाह में कमी से आंखों में रक्त की आपूर्ति भी प्रभावित होती है, जिससे आंखों में तनाव और देखने में समस्याएं उत्पन्न हो सकती हैं।
-
लंबे समय तक टाई पहनने से आंखों में दबाव बढ़ सकता है, जिससे आंखों की सेहत पर नकारात्मक प्रभाव पड़ सकता है और आंखों में थकावट हो सकती है। इसके अलावा टाई पहनने से आंखों का दबाव भी बढ़ सकता है, जिससे ग्लूकोमा और मोतियाबिंद का खतरा बढ़ जाता है।
(Photos Source: Pexels)
(यह भी पढ़ें: शुगर लेवल बढ़ा सकते हैं ये फल, डायबिटीज के मरीजों को सावधानी से करना चाहिए इनका सेवन)