-
क्रिकेटर विराट कोहली (Virat Kohli) की पत्नी और बॉलीवुड की टॉप एक्ट्रेस में शामिल अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) ने साल 2017 में शादी की थी। वहीं जनवरी 2021 में दोनों के घर बेटी वामिका (Vamika Kohli) ने जन्म लिया था। वामिका डेढ़ साल की हो गई हैं लेकिन कपल आज तक बेटी का चेहरा दिखाने से बचता है। अब अनुष्का ने बेटी को लेकर कुछ बातें शेयर की हैं।
-
उन्होंने कहा कि मां बनने के बाद लाइफ पुरी बदल गई है और काफी कुछ नया हो रहा है।
-
अनुष्का ने बेटी वामिका की केयरिंग और उससे जुडी चिंताओं को लेकर एक वीडियो के जरिए बात की है।
-
अनुष्का ने कहा कि इन दिनों वह अपनी बेटी की पसंद और नापसंद के बारे में सीख रही हैं।खासकर खाने के मामले में। (यह भी पढ़ें: इस एक्शन डायरेक्टर ने कपिल शर्मा को थप्पड़ मारकर निकाल दिया था सेट से बाहर, निर्देशक ने खुद सुनाया किस्सा)
-
उन्होंने कहा कि हर मां की तरह मैं भी अपनी बेटी की हेल्थ को लेकर बेहद चिंतित रहती हूं।
-
मैं अपनी बेटी को सही न्यूट्रिशन देने की कोशिश करती हूं लेकिन उसके बाद भी दिमाग में यही सवाल रहते हैं कि वामिका को सही डाइट मिल रही है या नहीं। (यह भी पढ़ें: पोस्ट प्रेग्नेंसी टीवी पर वापसी करने में अनीता हसनंदानी को आ रही मुश्किलें, स्ट्रगल को लेकर एक्ट्रेस ने कही ये बात)
-
इन दिनों मैं रोजाना ही इस तरह के रोलर कोस्टर से गुजर रही हूं और वामिका की परवरिश के लिए अच्छे टिप्स सीख रही हूं। (All Photos: Virat Kohli and Anushka Sharma Instagram)