-
घूमना भला किसे पसंद नहीं है और जब विदेश की हो तो लगभग हर किसी की इच्छा रहती है कि वह एक बार दूसरे देश घूमने जरूर जाए। नए साल के मौके पर लोग भारत के साथ ही अन्य देशों में भी घूमने जाते हैं। लेकिन काफी लोग ऐसे हैं जो कम बजट के चलते घूमने नहीं जा पाते हैं। (Photo: Pexels) शिमला, मसूरी या मनाली नहीं, क्रिसमस पर मिलने वाली चार दिनों की छुट्टियों पर यहां जाएं सुकून के पल बिताने
-
लेकिन दुनिया में कई ऐसे देश हैं जहां पर कम बजट में घूमने जा सकते हैं। इन्हीं में से एक ऐसा देश है जहां से करीब 40 हजार रुपये में घूम के आ सकते हैं। (Photo: Pexels)
-
दरअसल, हम वियतनाम की बात कर रहे हैं जहां काफी सस्ते में घूमने जाया जा सकता है। आइए जानते हैं कैसे और कहां-कहां घूमने जा सकते हैं। (Photo: Vietnam Tourism Board/FB)
-
कितना लगता है फ्लाइट का किराया
ऑफ सीजन में दिल्ली से वियतनाम के हनोई जाने वाली फ्लाइट की कीमत 8 हजार से 10 हजार रुपये होती है। ऐसे में आने जाने का किराया 16 से 20 हजार के बीच लगेगा। (Photo: visit.hanoi/Insta) पार्टनर संग चले जाएं यहां घूमने, नजारा देख पत्नी के दिल में आपके लिए बढ़ जाएगा और भी प्यार -
करेंसी
वियतनाम की करेंसी से आगे भारत का रुपया काफी ज्यादा है। एक भारतीय रुपये को वियतनाम करेंसी में कन्वर्ट करेंगे तो 291.03 वियानी डोंग होगा। (Photo: Vietnam Tourism Board/FB) -
होटल का खर्चा
वियतनाम के हनोई में अगर होटल या गेस्ट हाउस लेते हैं तो थोड़ा सस्ता पड़ेगा। यहां प्रति रात 1,500 से 2,500 रुपये तक किराया हो सकता है। अगर चार दिन रुकते हैं तो 6 हजार रुपये 10 हजार रुपये तक होटल का किराए का खर्च आ सकता है। (Photo: visit.hanoi/Insta) -
खाना
वियतनाम में स्ट्रीट फूड 150 से 200 रुपये में खा सकते हैं। वहीं, रेस्टोरेंट का बिल 400 से 600 रुपये आ सकता है। ऐसे में चार दिन में 4 हजार से पांच हजार रुपये तक खाने का खर्च बैठेगा। (Photo: Vietnam Tourism Board/FB) -
ट्रांसपोर्ट का खर्च
वियतनाम में लोकल ट्रांसपोर्ट भी काफी सस्ता है। यहां पर टैक्सी और उबर का किराया प्रतिदिन 300 से 500 से रुपये जा सकता है। वहीं, मोटरसाइकिल भी रेंट पर ले सकते हैं। चार-पांच दिनों में ट्रांसपोर्ट का खर्चा 1,500 से 2,500 रुपये आ सकता है। (Photo: Pexels) -
मार्केट और शॉपिंग
वियतनाम में कई मार्केट काफी मशहूर हैं। खासकर हनोई ओल्ड क्वार्टर नाइट मार्केट, बेन थान मार्केट और होई एन नाइट मार्केट से शॉपिंग कर सकते हैं। कपड़े भी काफी सस्ते मिलते हैं। ऐसे में अगर वियतनाम घूमने जाते हैं तो 40 हजार रुपये में ट्रिप पूरी हो सकती है। (Photo: visit.hanoi/Insta) सोलो ट्रिप के लिए बेस्ट हैं दुनिया के ये 10 खूबसूरत शहर, कहां-कहां घूमने गए हैं आप?