-
सनातन धर्म और वास्तु शास्त्र में हर वस्तु को रखने की एक सही दिशा और स्थान का उल्लेख किया गया है। यह मान्यता है कि यदि घर में वस्तुओं को सही दिशा और स्थान पर रखा जाए तो इससे सकारात्मक ऊर्जा का प्रवाह होता है और घर में सुख-समृद्धि, शांति, और खुशहाली बनी रहती है। इसी प्रकार, घर में टीवी रखने की दिशा भी वास्तु शास्त्र में महत्वपूर्ण मानी गई है। (Photo Source: Pexels)
-
टीवी रखने की सही दिशा
वास्तु शास्त्र के अनुसार, घर में टीवी रखने के लिए दक्षिण-पूर्व दिशा सबसे शुभ मानी जाती है। इसे अग्नि देव की दिशा भी कहा जाता है। इस दिशा में टीवी रखने से घर में सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है और कलह-क्लेश की स्थिति नहीं बनती। (Photo Source: Pexels) -
अगर दक्षिण-पूर्व दिशा में टीवी रखना संभव न हो, तो इसे पूर्व दिशा में रखा जा सकता है। यह दिशा भी शुभ मानी जाती है और परिवार के सदस्यों के बीच सुख-शांति बनाए रखने में सहायक होती है। (Photo Source: Pexels)
-
टीवी देखने की सही दिशा
वास्तु शास्त्र के अनुसार, घर में टीवी को इस प्रकार लगाना चाहिए कि टीवी देखने वाले का चेहरा दक्षिण दिशा की ओर हो। ऐसा करने से शुभता और सकारात्मकता बनी रहती है। (Photo Source: Pexels) -
लिविंग रूम में टीवी रखने की दिशा
घर के लिविंग रूम में टीवी रखने के लिए दक्षिण-पूर्व दिशा सबसे उत्तम मानी जाती है। इस दिशा में टीवी रखने से लिविंग रूम में सकारात्मक ऊर्जा का प्रवाह होता है और घर के सदस्यों के बीच आपसी तालमेल बेहतर बना रहता है। (Photo Source: Pexels) -
बेडरूम में टीवी रखने के नियम
हालांकि वास्तु शास्त्र के अनुसार बेडरूम में टीवी रखना शुभ नहीं माना जाता। ऐसा करने से घर में नकारात्मक ऊर्जा का संचार हो सकता है, जिससे परिवार के सदस्यों के बीच तनाव और कलह की स्थिति उत्पन्न हो सकती है। लेकिन अगर बेडरूम में टीवी रखना बहुत आवश्यक हो, तो इसे दक्षिण-पूर्व दिशा में लगाना चाहिए। (Photo Source: Pexels) -
घर के प्रवेश द्वार के सामने टीवी लगाना अशुभ क्यों है?
वास्तु शास्त्र के अनुसार, घर के प्रवेश द्वार के ठीक सामने टीवी लगाना शुभ नहीं माना जाता। ऐसा करने से घर में नकारात्मक ऊर्जा का प्रवाह होता है, जो परिवार के सुख-शांति को प्रभावित कर सकता है। (Photo Source: Pexels)
(यह भी पढ़ें: बीयर की बोतल का रंग क्यों होता है हरा या भूरा? जानिए इसके पीछे का दिलचस्प कारण)