-
योगी आदित्यनाथ कड़क छवि को देखकर उनके विरोधियों की हवा निकल जाती है, लेकिन एक समय वह अपने परिवार से डर कर दस दिनों तक घर नहीं गए थे।
-
योगी ने एक इंटरव्यू में बताया था कि घटना उनके छात्र दिनों की है। वह दस दिनों तक एक ही कपड़े में बिताए थे, लेकिन घर जाने से वह डरते रहे थे। इसे भी पढ़ें-योगी आदित्यनाथ के जनता दरबार में लोगों के कंधे पर सुरक्षाकर्मी क्यों रखते हैं हाथ? जानें वजह
-
योगी ने बताया था कि एक बार जब वह स्वदेशी जागरण मंच के अभियान का पूरा भार अपने ऊपर उठाए हुए थे। इसे भी पढ़ें- शादी से लेकर बीमारी तक की मदद के लिए योगी के जनता दरबार आते हैं फरियादी, जानें कैसे पहुंचे सीएम तक
-
अभियान के कार्य में कई बार देर हो जाती थी और एक दिन काफी देर हो गई तो वह मंच के दफ्तर में ही सो गए। इसे भी पढ़ें- योगी आदित्यनाथ की राजनीति में एंट्री की वजह बना था एक झगड़ा, ऐसे मिला था पॉलिटिक्स के एंग्री मैन का टैग
-
लेकिन उसी रात वह जिस कमरे में रहा करते थे, वहां चोरी हो गई। जब अगले दिन वह गए तो पूरा कमरा ही खाली था।
-
कपड़े तक नहीं थे, वह उन्हीं कपड़ों में दस दिन तक रहे लेकिन घर वालों को चोरी के बारे नहीं बता पा रहे थे।
-
योगी का कहना था कि वह अपने घर वालों को क्या बताते कि वह रात भर कहां थे। इस डर से वह घर वालों से चाेरी की बात छुपाते रहे थे।
-
योगी ने बताया कि जब मंच के अध्यक्ष को यह बात पता चली तो वह खुद उनके साथ उनके घर गए और सारी घटना की जानकारी घर वालों को दी।
-
Photos: PTI
