-
बॉलीवुड के कई स्टार ने अपने पैरेंट्स का अलगाव (Bollywood Star Divorce) बचपन में ही देखा था। इस अलगाव का असर इन स्टार्स पर अच्छा नहीं रहा था,हालांकि इसमें कुछ एक अपवाद भी हैं। कुछ स्टार के पैरेंट्स उनके होश संभालने से पहले ही अलग हो गए थे, वहीं कुछ को अपने पैरेंट्स का तलाक इस कदर अंदर से झकझोड़ दिया कि वह डिप्रेशन तक के शिकार हो गए थे। आइए आपको बताएं कि किस स्टार के पैरेंट्स बचपन में ही अलग हो गए थे और उन पर इस तलाक का क्या प्रभाव पड़ा था।
-
करीना कपूर और करिश्मा के पैरेंट्स बीबता और रणधीर कपूर भी बहुत जल्दी ही अलग हो गए थे। हालांकि बबीता और रणधीर कपूर ने तलाक तो नहीं लिया था, लेकिन वह साथ नहीं रहे। करीना और करिश्मा को बबीता ने अकेले ही पाला था। इस अलगाव का असर बचपन में तो बहनों पर बहुत नहीं दिखा, लेकिन जब करिश्मा फिल्म इंडस्ट्री में अपना करियर बनाना चाहती थीं तब उन्हें पैरेंट्स के अलगाव का बहुत तनाव झेलना पड़ा था। ( <a href=" https://www.jansatta.com/photos/picture-gallery/rajesh-khanna-dimple-kapadia-to-nana-patekar-rakhi-gulzar-these-actresses-leave-their-husband-without-taking-divorce/1717342/">राजेश खन्ना डिंपल कपाड़िया से राखी और गुलजार तक, बिना तलाक ही अलग हो गई थीं ये हस्तियां</a> )
-
डिंपल कपाड़िया और राजेश खन्ना के बीच भी तलाक नहीं हुआ था, लेकिन ये कपल भी अलग ही रहा था। डिंपल ने अकेले ही ट्विंकल खन्ना और रिंकी खन्ना की परवरिश की थी। बचपन में हुए अलगाव से ट्विंकल और रिंकी पर भी इसका बहुत असर नहीं दिखा, लेकिन ट्विंकल ने अपने किताब की लांचिंग के मौके पर कहा था कि पुरुष खाने में मीठे की तरह होते हैं, बहुत जरूरी नहीं होते। इस बात से लगता है कि डिंपल और राजेश के अलगाव से उनके बच्चों में कुछ तो असर रहा था।
-
एक्ट्रेस कैटरीना कैफ के पेरेंट्स भी शादी के कुछ साल बाद अलग हो गए थे। पैरेंट्स के अलगाव के समय कैटरीना 3-4 साल की थीं। कैटरीना की परवरिश उनकी मां ने ही की थी और इस अलगाव का असर उन पर भी बहुत नहीं पड़ा था क्योंकि वह एक भरे पूरे परिवार के बीच पलीं थीं।(<a href=" https://www.jansatta.com/photos/lifestyle-gallery/these-7-actresses-including-kalki-koechlin-neena-gupta-mahi-gill-became-mother-while-in-relationship/1719819 लिविंग मे रहते हुए बन गई थीं ये एक्ट्रेसेस मां, कोई हो गया अलग तो किसी ने नहीं की शादी</a> )
-
बॉलीवुड एक्टर अर्जुन कपूर निर्देशक बोनी कपूर और उनकी पहली पत्नी मोना कपूर के बेटे हैं और बोनी ने श्रीदेवी के लिए मोना को तलाक दे दिया था। इस तलाक का असर अर्जुन कपूर पर बहुत बुरा हुआ था। वह फूड डिसॉडर के शिकार हो गए थे। अर्जुन डिप्रेशन में बहुत खाने लगे थे क्योंकि उन्हें खाने से सुकून मिलता था। ये बात खुद एक फूड शो में अर्जुन ने बताई थी। अर्जुन और उनकी बहन अंशुला पिता के इस कदम से अर्जुन इतने नाराज थे कि उन्होंने कई सालों तक उनसे बात नहीं की।
-
एक्टर शाहिद कपूर जब तीन साल के थे तब उनके पैरेंट्स पंकज कपूर- नीलिमा अजीम का तलाक हो गया था। नीलिमा अजीम ने हाल ही में बताया था कि शाहिद को इस तलाक से कोई फर्क नहीं पड़ा था। (<a href=" https://www.jansatta.com/photos/lifestyle-gallery/along-with-karisma-kapoor-mahima-chaudhary-malaika-arora-the-lives-of-these-actresses-were-ruined-after-marriage/1719692/"> शादी के बाद बर्बाद हो गई इन एक्ट्रेसेस की जिंदगी, कभी बड़े अरमानों से बसाया था घर</a> )
-
सारा अली खान और इब्राहिम अली खान के पैरेंट्स अमृता सिंह और सैफ अली खान का तलाक जब हुआ तो वह काफी छोटे थे। हालांकि उनके तलाक का असर सारा पर अधिक हुआ था और वह भी तनाव में थीं और खाने से उन्हें भी बहुत सुकून मिलता था।
-
मलाइका अरोड़ा और अमृता अरोड़ा के पैरेंट्स भी बचपन में ही अलग हो गए थे। मलाइका के पिता अनिल अरोड़ा और जॉइस पालीकार्प के अलगाव का बहुत असर दोनों ही एक्ट्रेसेस पर नहीं पड़ा था।
-
एक्ट्रेस रेणुका शहाणे भी जब 8 साल की थीं तब उनके पैरेंट्स अलग हो गए थे। एक इंटरव्यू में उन्होंने कहा था कि जब उनके माता- पिता अलग हो गए थे तब उनकी सोसाइटी के लोग अपने बच्चों को रेणुका के साथ खेलने नहीं देते थे। अपने पैरेंट्स के तलाक के कारण उन्हें समाज से भी लड़ना पड़ा था। (All Photos: Scial Media)