-
Tv Actresses Divorce: बॉलीवुड हो या टीवी इंडस्ट्री, यहां कई एक्ट्रेसेस ऐसी हैं जो ब्रेकअप (Breakup) या तलाक (Divorce) का दर्द झेल चुकी हैं। किसी को तलाक के दर्द से उबरने में बेहद दिक्कतें आई तो किसी पर तलाक का कोई असर नहीं पड़ा। आज हम आपको टीवी की उन एक्ट्रेसेस के बारे में बताने जा रहे हैं जिन्होंने 30 से भी कम उम्र में तलाक का दर्द झेला है लेकिन अब यह सभी हैपी बैचलर लाइफ जी रही हैं। जानिए कौनसी एक्ट्रेसेस हैं शामिल –
-
कसौटी जिंदगी की जैसे हिट शो में कोमोलिका का चर्चित किरदार निभाकर तारीफें पाने वाली एक्ट्रेस उर्वशी ढोलकिया की 16 साल की उम्र में ही शादी हो गई थी लेकिन दो साल बाद ही उनका तलाक हो गया था। (Photo: Urvashi Dholakia Instagram)
-
टीवी एक्ट्रेस सारा खान ने 2010 में अली मर्चेंट संग शादी की थी लेकिन कुछ महीने बाद ही उनका तलाक हो गया था। तब उनकी उम्र 21 साल थी। (Photo: Sara Khan Instagram)
-
एक्ट्रेस स्नेहा वाघ का 27 साल की उम्र में तलाक हो गया था। अब एक्ट्रेस बैचलर लाइफ जी रही हैं। (Photo: Sneha Wagh Instagram) (यह भी पढ़ें: सुष्मिता सेन के भाई संग ले रही हैं तलाक, ननद संग कुछ ऐसी बॉन्डिंग शेयर करती हैं चारू असोपा)
-
वैष्णवी धनराज भी 27 साल की उम्र में ही तलाक का दर्द झेल चुकी हैं। अभी तक उन्होंने दूसरी शादी नहीं की है। (Photo: Vaishnavi Dhanraj Instagram)
-
जेनिफर विंगेट का जब करण सिंह ग्रोवर से तलाक हुआ था तो उनकी उम्र 29 साल थी। एक्ट्रेस का नाम टीवी की सबसे महंगी एक्ट्रेसेस में शामिल है। (Photo: Jennifer Winget Instagram) (यह भी पढ़ें: शो के सेट से शुरू हुई थी वाहबिज दोराबजी की लव स्टोरी, तलाक के बाद इस बीमारी का शिकार हो गई थी एक्ट्रेस)
-
टीवी एक्ट्रेस रश्मि देसाई ने नंदीश संधू से 2016 में तलाक लिया था। तब वह 30 साल की थीं। फिलहाल रश्मि बैचलर लाइफ को एंजॉय कर रही हैं। (Photo: Rashmi Desai Instagram)
