-
केला एक ऐसा फल है जो सेहत और स्वाद दोनों में बेमिसाल है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि इसके छिलके भी उतने ही काम के होते हैं जितना इसका गूदा? अक्सर लोग केले के छिलके को कचरे में फेंक देते हैं, लेकिन अगर इनके चौंका देने वाले फायदों के बारे में जान लेंगे तो अगली बार आप इन्हें संभाल कर रखेंगे। आइए जानते हैं केले के छिलकों के 10 बेहतरीन इस्तेमाल—
(Photo Source: Pexels) -
प्राकृतिक खाद
केले के छिलके पोटैशियम, फॉस्फोरस और मैग्नीशियम से भरपूर होते हैं, जो पौधों की अच्छी वृद्धि के लिए बेहद जरूरी पोषक तत्व हैं। इन्हें काटकर सीधे मिट्टी में डाल दें या सूखा कर पाउडर बना लें, यह पौधों के लिए प्राकृतिक खाद का काम करेगा। (Photo Source: Pexels) -
कीट नियंत्रण
अगर आपके बगीचे में एफिड्स (aphids), चींटियां या अन्य छोटे कीड़े परेशान कर रहे हैं, तो केले के छिलके उन्हें दूर रखने में मदद कर सकते हैं। प्रभावित पौधों के पास छिलका रख दें, कीड़े वहां से भाग जाएंगे। (Photo Source: Pexels) -
स्किन केयर
केले के छिलके का अंदरूनी हिस्सा त्वचा पर रगड़ने से मुंहासे, झुर्रियां और जलन की समस्या कम हो सकती है। इसमें मौजूद एंटीऑक्सीडेंट और मिनरल्स त्वचा को पोषण देते हैं। (Photo Source: Pexels) -
पॉलिश करने में मददगार
लेदर के जूते, बैग या सिल्वर ज्वेलरी को चमकाने के लिए केले के छिलके का इस्तेमाल कर सकते हैं। छिलके के अंदर वाले हिस्से को रगड़ें और फिर साफ कपड़े से पॉलिश करें, चीजें नई जैसी दिखेंगी। (Photo Source: Pexels) -
हेल्दी टी
सूखे केले के छिलकों से बनी चाय एंटीऑक्सीडेंट से भरपूर होती है। यह तनाव कम करने और नींद में सुधार करने में मदद कर सकती है। (Photo Source: Pexels) -
पशु आहार
केले के छिलके मुर्गियों, खरगोशों और अन्य पालतू जानवरों के लिए पौष्टिक चारे के रूप में इस्तेमाल किए जा सकते हैं। इन्हें बारीक काटकर उनके खाने में मिलाया जा सकता है। (Photo Source: Pexels) -
कंपोस्ट बनाने में सहायक
अगर आप किचन वेस्ट से खाद बनाते हैं, तो केले के छिलके डालने से कम्पोस्ट जल्दी तैयार हो जाता है क्योंकि यह आसानी से गल जाता है। (Photo Source: Pexels) -
कीड़े के काटने में राहत
मच्छर या किसी कीड़े के काटने पर केले के छिलके का अंदरूनी हिस्सा रगड़ने से खुजली और सूजन कम हो जाती है। (Photo Source: Pexels) -
बगीचे की सुरक्षा
बगीचे में स्लग्स और घोंघों को दूर रखने के लिए केले के छिलके एक आसान उपाय हैं। इन्हें पौधों के पास रखने से ये कीट आकर्षित होकर फंस जाते हैं। (Photo Source: Pexels) -
कचरे में कमी और स्थिरता
केले के छिलकों का सही इस्तेमाल न सिर्फ कचरा कम करता है बल्कि पर्यावरण को भी बचाने में मदद करता है। (Photo Source: Pexels)
(यह भी पढ़ें: हार्ट हेल्थ के लिए अपनाएं ये 7 हर्ब्स, कोलेस्ट्रॉल और ब्लड प्रेशर रहेगा कंट्रोल)
