-
नवरात्रि के पावन दिनों में नारियल का विशेष महत्व होता है। माता की पूजा में नारियल चढ़ाया जाता है और उसके बाद अक्सर लोग उसके गूदे का उपयोग तो कर लेते हैं, लेकिन छिलका बेकार समझकर फेंक देते हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि नारियल के छिलके का भी कई तरह से उपयोग किया जा सकता है? (Photo Source: Pexels)
-
यह न केवल पर्यावरण के अनुकूल है, बल्कि घर और बगीचे के कामों में भी बेहद काम आता है। आइए जानते हैं नारियल के छिलकों के 7 आसान और उपयोगी टिप्स—
(Photo Source: Pexels) -
कॉयर (Coir) बनाने में उपयोग
नारियल के छिलके से कॉयर यानी नारियल फाइबर तैयार किया जाता है। यह फाइबर रस्सी, मैट, ब्रश और गार्डनिंग मैट बनाने के लिए काम आता है। (Photo Source: Pexels) -
मल्चिंग (Mulching) में उपयोग
बागवानी में नारियल के छिलके या उसके टुकड़ों का मल्चिंग के रूप में उपयोग किया जा सकता है। यह मिट्टी में नमी बनाए रखता है और खरपतवार को बढ़ने से रोकता है। (Photo Source: Pexels) -
पॉटिंग मिक्स में मिलाएं
नारियल का कोयर पॉटिंग मिक्स का एक टिकाऊ और इको-फ्रेंडली विकल्प है। यह पौधों की मिट्टी में हवा का संचार बढ़ाता है और पानी को लंबे समय तक बनाए रखता है। (Photo Source: Pexels) -
क्राफ्ट और हैंडीक्राफ्ट में इस्तेमाल
नारियल के छिलके से सजावटी सामान जैसे टोकरी, डोरमैट, शोपीस और आर्ट पीस बनाए जा सकते हैं। गांवों और हस्तशिल्प उद्योग में इसका काफी प्रयोग होता है। (Photo Source: Pexels) -
जानवरों के लिए बिछौना
इसका उपयोग पालतू जानवरों या पशुओं के लिए बिछौने के रूप में किया जा सकता है। नारियल का छिलका नमी सोख लेता है और साफ-सुथरा रहता है। (Photo Source: Pexels) -
वॉटर फिल्टरिंग में
नारियल के कोयर की खासियत है कि यह पानी को फिल्टर करने में मदद करता है। कई जगहों पर इसका उपयोग बायोफिल्टर मीडिया के रूप में किया जाता है। (Photo Source: Pexels) -
ईंधन के रूप में
सूखे हुए नारियल के छिलके को जलाने पर यह अच्छे ईंधन की तरह काम करता है। कई ग्रामीण इलाकों में इसे बायोमास फ्यूल के रूप में प्रयोग किया जाता है। (Photo Source: Pexels)
(यह भी पढ़ें: नवरात्रि के बाद बोए हुए जौ का क्या करें? जानिए उपाय, मिलेगा देवी मां का आशीर्वाद)