-
बंगाली सिनेमा से संसद तक का सफर तय करने वालीं टीएमसी सांसद नुसरत जहां ने पहली बार करवा चौथ का व्रत रखा। 17 अक्टूबर को करवा चौथ के मौके पर नुसरत ने पूरे हिंदू रीति रिवाजों से अपने पति की लंबी उम्र के लिए उपवास रखा। इस खास मौके पर नुसरत काफी खूबसूरत लग रही थीं। उनके करवा चौथ की तस्वीरें सोशल मीडिया में वायरल हो रही हैं। नुसरत के फैंस को ये तस्वीरें काफी पसंद आ रही हैं। इस खास दिन पर नुसरत जहां के पति निखिल जैन ने अपने हाथ पर मेहंदी से उर्दू में नुसरत भी लिखवाया। (All Pics: Nusrat Jahan Fan Page Instagram)
-
नुसरत जहां ने इसी साल मई के महीने में अपने प्रेमी निखिल जैन संग सात फेरे लिये थे।
-
शादी के बाद नुसरत का ये पहला करवा चौथ था। गुलाबी सूट और लाल चुनरी में नुसरत काफी सुंदर लग रही हैं।
-
नुसरत जहां के साथ ही निखिल जैन ने भी व्रत रखा था।
निखिल ने इस खास मौके पर ब्लू कुर्ता पहना। इस पारंपरिक परिधान में निखिल भी काफी डैशिंग लग रहे थे। -
नुसरत और निखिल करवा चौथ की इन तस्वीरों में काफी रोमांटिक भी नजर आए।
-
नुसरत जहां ने अपनी हथेली पर मेहंदी रचवाई तो वहीं निखिल ने अपनी कलाई के ऊपर उर्दू में नुसरत लिखवाया।