-
90 के दशक काजोल की फिल्म आई थी ‘बेखुदी’। इस फिल्म में काजोल (Kajol) के अपोजिट कमल सादाना (Kamal Sadana) ने काम किया था। ये फिल्म पर्दे पर फ्लॉप हुई थी, लेकिन काजोल और कमल दोनों की जोड़ी हिट रही थी और दोनों का करियर ही उज्जवल हो गया था, लेकिन अचाक एक हादसे के कारण कमल सादाना की जिंदगी में ऐसा भूचाल आया कि वह दोबारा कभी वह मुकाम नहीं पा सके जिसकी तमन्ना बॉलीवुड ने उनसे की थी। कमल के परिवार में हुआ ये हादसा क्या था आइए बताएं।
-
1990 में कमल अपना 20वें जन्मदिन मना रहे थे तभी उनके जीवन में वो घटना हुई जिसकी छाप आज तक उनके दिमाग से नहीं उतर पाई हैं। ( शादीशुदा महिला से इस एक्टर ने की थी शादी, फिर प्रेमिका के लिए पत्नी को तलाक दे लिव-इन में लगे थे रहने )
-
21 अक्टूबर 1990 के दिन कमल अपने दोस्तों के साथ घर पर ही जन्मदिन मनाने की तैयारियों में जुटे थे कि अचानक उन्हें गोली चलने की आवाज आई।
-
कमल की मां सइदा और पिता बृज सदाना के बीच मनमुटाव रहता था और उस दिन भी दोनों के बीच झगड़ा होने लगा था।( शादीशुदा की तरफ आकर्षित हुए थे ये सितारे, कोई बनी तीसरी पत्नी तो कोई बना दूसरा पति )
-
शादीशुदा जिंदगी में आए दिन होने वाले इस झगड़े से बृज इतने गुस्से में आ गए कि उन्होंने अपनी रिवाल्वर से कमल की मां और उनकी बहन को गोल मार दी।
-
कमल की मां और बहन की मौके पर ही मौत हो गई और तीसरी गोल कमल के पिता ने उनपर भी दाग दी, लेकिन गोली उनके कान को छूती हुई निकल गई।( शादीशुदा मर्दों से शादी कर मिला पत्नी का दर्जा, लेकिन नहीं मिला मां बनने का सुख )
-
इसके बाद कमल खुद को बचाने के लिए वहां से भाग निकले, लेकिन अपनी आंख के सामने मां और बहन की मौत को देखकर वह सदमे में आ गए थे। ( शादीशुदा एक्टर से संबंध रखने वाली इस एक्ट्रेस पर फिल्म इंडस्ट्री ने लगाया था 3 साल का बैन, पत्नी ने लगाया था गंभीर आरोप )
-
