-
वास्तु शास्त्र में घर का हर कोना और हर वस्तु हमारे जीवन की ऊर्जा, सुख-शांति और समृद्धि से जुड़ी होती है। खासकर डाइनिंग टेबल, जहां परिवार एक साथ बैठकर भोजन करता है, वास्तु के अनुसार यह सकारात्मक ऊर्जा को बढ़ाने का मुख्य स्थान माना जाता है। (Photo Source: Pexels)
-
लेकिन अगर डाइनिंग टेबल पर गलत चीजें रख दी जाएं तो यह आपकी खुशहाली और स्वास्थ्य में बाधा डाल सकती हैं। आइए जानते हैं, डाइनिंग टेबल पर कौन-कौन सी चीजें बिल्कुल नहीं रखनी चाहिए। (Photo Source: Pexels)
-
दवाइयां
वास्तु के अनुसार डाइनिंग टेबल पर दवाइयाँ रखना गलत माना जाता है। इससे बीमारियों की संभावना बनी रहती है और घर के माहौल पर इसका मानसिक असर पड़ सकता है। दवाइयां हमेशा दवा कैबिनेट या अलग शेल्फ में रखें। (Photo Source: Pexels) -
नमकदानी
अगर नमकदानी हमेशा सामने दिखाई दे, तो इसे गरीबी या कमी की भावना का प्रतीक माना जाता है। बेहतर है कि इसे किचन में किसी शेल्फ पर रखा जाए। (Photo Source: Pexels) -
बिल, फाइल और इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स
डाइनिंग टेबल का उद्देश्य केवल भोजन और परिवार के साथ समय बिताना है। इस पर बिजली-पानी के बिल, ऑफिस फाइलें, पर्स, मोबाइल या लैपटॉप रखने से मानसिक तनाव और अनावश्यक चिंताएँ बढ़ती हैं। वास्तु के अनुसार यह आर्थिक रुकावट और निगेटिव एनर्जी का कारण भी बन सकता है। (Photo Source: Pexels) -
टूटे बर्तन और क्रैक हुई प्लेटें
टूटा हुआ बर्तन या चिप हुई कटोरी नकारात्मक ऊर्जा का संकेत होती है। ऐसे बर्तन डाइनिंग टेबल पर रखने से ऊर्जा प्रवाह बाधित होता है। (Photo Source: Pexels) -
बासी या बचा हुआ खाना
लंबे समय तक डाइनिंग टेबल पर रखा हुआ बचा हुआ या बासी खाना सेहत और स्वच्छता दोनों के लिए हानिकारक माना जाता है। इसे तुरंत कचरे में या फ्रिज में रखें। (Photo Source: Pexels) -
सकारात्मक सजावट और ऊर्जा बढ़ाने वाले विकल्प
वास्तु के अनुसार साफ-सुथरा और रोशनी से भरपूर डाइनिंग एरिया घर में सकारात्मक ऊर्जा बढ़ाता है। टेबल पर ताजे फूल या फ्रूट बाउल रख सकते हैं। रंग-बिरंगे नैपकिन या हल्की लाइटिंग भी माहौल को खुशनुमा बनाती है। (Photo Source: Pexels)
(यह भी पढ़ें: घर में ये तस्वीरें लगाने से दूर होगा वास्तु दोष, बेडरूम में कभी भी न लगाएं ऐसी फोटो)