-
नवरात्रि के आखिरी दिनों में अष्टमी और नवमी को कन्या पूजन का बेहद ही विशेष महत्व होता है। मान्यताओं के अनुसार कन्याएं देवी दुर्गा के नौ स्वरूपों का प्रतीक होती हैं। परंपरा के अनुसार उन्हें भोजन कराने के साथ उपहार भी दिया जाता है। (Photo: Indian Express) मां दुर्गा के दस सबसे प्रसिद्ध मंदिर, नवरात्रि में खूब रहती है भक्तों की भीड़
-
अष्टमी और नवमी के दिन कन्याओं और एक बालक को घर बुलाकर उन्हें भोजन, प्रसाद और उपहार दिया जाता है। ऐसे में आइए जानते हैं इस नवरात्रि कन्या पूजन के दौरान इन कन्याओं को कौन-कौन से गिफ्ट दे सकते हैं: (Photo: Indian Express)
-
पर्स-छोटा हैंडबैग
कन्या पूजन के बाद छोटी कन्याओं को छोटा पर्स या फिर हैंडबैग दे सकते हैं। मार्केट में एक से बढ़कर एक ट्रेंडी पर्स और हैंडबैग उपलब्ध हैं। (Photo: Unsplash) -
कलर बॉक्स
कन्या पूजन के लिए आई कन्याओं को कलर बॉक्स गिफ्ट कर सकते हैं। यह उनके ड्राइंग के काम आ सकता है। बच्चों को स्टेशनरी की चीजें पसंद आती है जिसे वो अपनी जरूरत के अनुसार इस्तेमाल कर सकते हैं। (Photo: Pexels) नवरात्रि के किसी भी दिन कर लें फिटकरी का यह छोटा सा उपाय, भर सकती है खाली तिजोरी -
चॉकलेट और टॉफी
बच्चों को चॉकलेट और टॉफी खूब पसंद होते हैं। ऐसे में कन्या पूजन के बाद उपहार के रूप में कन्याओं को और बटुक भैरव को चॉकलेट या टॉफी का पैक देकर विदा कर सकते हैं। (Photo: Indian Express) -
गुल्लक
बच्चों को गुल्लक भी खूब पसंद आता है और मार्केट में ये एक से बढ़कर एक डिजाइन वाले गुल्लक उपलब्ध हैं जिन्हें आप कन्या पूजन के दौरान उपहार के रूप में दे सकते हैं। (Photo: Pexels) -
कपड़े
कन्या पूजन के लिए घर आईं नौ कन्याओं को कपड़े भी गिफ्ट कर सकते हैं। लहंगा, सूट या फिर फ्रॉक उपहार के रूप में दे सकते हैं। (Photo: Unsplash) नवरात्रि उपवास में खाने का 40 फीसदी हिस्सा फाइबर से भरपूर होना चाहिए, मखाने के साथ खा सकते हैं ये पांच चीजें -
क्लिप
बच्चियों को कन्या पूजन के बाद विदा करते समय उपहार के रूप में ट्रेंडी और सुंदर क्लिप भी दे सकते हैं। (Photo: Pexels) -
झुमके-चूड़ियां
बच्चियों को सजने-संवरने का भी खूब शौक रहता है। ऐसे में उन्हें झुमके और चूड़ियां गिफ्ट कर सकते हैं। (Photo: Unsplash) नवरात्रि में नौ दिनों तक रख रहे हैं व्रत? कमजोरी से बचने के लिए खाएं ये चीजें