-
Hindu actresses Muslim husband: बॉलीवुड सेलिब्रिटीज के प्यार के चर्चे हमेशा ही सुर्खियों में रहते हैं, लेकिन कई बार इन अफेयर को शादी की मंजिल नहीं मिल पाती। या ये कहें जब शादी की बात आती हैं तो ये सेलेब्स अपने प्यार को छोड़ किसी और के साथ ही घर बसा लेते हैं। यहां आपको कुछ ऐसे एक्ट्रेसेस के बारे में बताने जा रहे हैं, जो प्यार में तो किसी हिंदू एक्टर के साथ थीं, लेकिन शादी की बात आई तो उन्होंने मुस्लिम पति खुद के लिए चुना था।
एक्ट्रेस और कांग्रेस नेत्री रही उर्मिला मातोंडकर ( Urmila Matondkar) का नाम आता है। हालांकि अब वह राजनीति से दूर हो चुकी हैं। उर्मिला 3 मार्च 2016 को खुद से 10 साल छोटे कश्मीरी बिजनेसमैन मोहसिन अख्तर मीर ( Mohsin Akhtar Meer ) से शादी की है। -
बॉलीवुड एक्ट्रेस सुष्मिता सेन का अफेयर की लिस्ट बहुत लंबी है। इसमें विक्रम भट्ट से लेकर रणदीप हुड्डा, मानव मेनन, संजय नारंग समेत और कई लोगों के साथ रहा, लेकिन सुष्मिता इन सब को छोड़ कर लंबे समय से अपने बॉयफ्रेंड रोहमन शॉल के साथ लिव-इन में रह रही हैं। रोमन, सुष्मिता से उम्र में बहुत छोटे हैं और इनकी शादी के चर्चे भी जोरों पर हैं।( करिश्मा कपूर ने जब एक्स हसबैंड से तलाक की अपील पर अपनी सहमति से कर दिया था इनकार, कोर्ट में ऐसे बिगड़ा था मामला )
-
बॉलीवुड की बेबो करीना कपूर और शाहिद कपूर का अफेयर एक समय टॉक ऑफ द टाउन था, लेकिन दोनों ने अपने रिश्ते को कभी छुपाया नहीं, लेकिन जब शादी की बारी आई तो करीना ने सैफ अली खान का हाथ पकड़ लिया।( शादीशुदा मर्दों से शादी कर मिला पत्नी का दर्जा, लेकिन नहीं मिला मां बनने का सुख )
-
टीवी के पॉपुलर शो ‘ससुराल सिमर का’ में अभिनय से घर-घर में पहचानी जाने वाली एक्ट्रेस दीपिका कक्कड़ की पहली शादी साल 2013 में रौनक मेहता से हुई थी, लेकिन 2015 में दोनों का तलाक हो गया और इसके बाद दीपिका की जिंदगी में शोएब इब्राहिम की एंट्री हुई और दोनों ने शादी कर ली।( शादीशुदा महिला से इस एक्टर ने की थी शादी, फिर प्रेमिका के लिए पत्नी को तलाक दे लिव-इन में लगे थे रहने )
-
एक्ट्रेस आयशा टाकिया ने भी 2009 में अपने ब्वॉयफ्रेंड और बिजनेसमैन फरहान आजमी से निकाह कर लिया था। आयशा ने शादी के बाद इस्लाम धर्म कबूल लिया। आयशा ने बॉलीवुड को भी छोड़ दिया। (All Photos: Social Media)
