-
तेजस्वी अपनी नई नवेली दुल्हन रेचल उर्फ राजश्र को लेकर पटना स्थित अपनी मां के सरकारी अवास पर सोमवार की देर शाम पहुंचे थे।
-
हाथ लाल सूट में मांग में सिंदूर और लाल बिंदी लगाए राजश्री बहुत ही खूबसूरत नजर आई थीं।
-
तेजस्वी पूरे समय अपनी पत्नी राजश्री का हाथ थामे हुए थे।
-
घर पर तेजस्वी के समर्थकों ने फूल-माला पहना कर उनका स्वागत किया था।
-
फूल की वर्षा के बीच राजश्री मुस्कराती नजर आई थीं।
-
मां राबड़ी देवी ने बहू की कार में ही आरती उतारकर टिका किया और फिर घर में प्रवेश कराया।
-
बता दें कि हिंदू परंपरा के अनुसार राजश्री ने हाथ में सिंधोरा पकड़ कर रखा था।
-
घर पहुंच कर राजश्री ने अपने हाथ से तेजस्वी को खीर खिलाई थी।
-
लाल सूट में राजश्री तो तेजस्वी व्हाइट कुर्ते में नजर आए थे। Photos: Social Media