-
हर साल 5 सितंबर को शिक्षक दिवस के रूप में मनाया जाता है। यह दिन डॉ.सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जन्मदिवस के रूप में मनाया जाता है। इस दिन हर स्टूडेंट अपने टीचर को विश करता है और उन्हें गिफ्ट देता है। (Photo: Freepik) इन 10 श्लोक से जानें गुरु का महत्व
-
शिक्षक दिवस के मौके पर अगर आप अपने गुरु को गिफ्ट देना चाहते हैं और समझ नहीं आ रहा क्या दें तो यहां से आइडिया ले सकते हैं। (Photo: Indian Express)
-
Customized Pens
शिक्षक दिवस के मौके पर आप अपने अध्यापक को उनका नाम लिखा हुआ या फिर कुछ स्पेशल विचार लिखे हुए पेन गिफ्ट कर सकते हैं। (Photo: Pexels) -
रेडियो
आजकल बाजार में तरह-तरह के ट्रेंडी रेडियो भी आ गए हैं जिन्हें आप अपने गुरु को गिफ्ट कर सकते हैं। (Photo: Pexels) -
Personalized pencils
आप अपने शिक्षक को एक Personalized pencils का पूरा सेट गिफ्ट कर सकते हैं। यह बेहद खूबसूरत गिफ्ट होगा जो आपके फेवरेट सर या मैडम को पसंद आ सकता है। (Photo: Pexels) -
शॉल
अध्यापक दिवस के मौके पर आप अपने शिक्षक को शॉल भी गिफ्ट कर सकते हैं। यह उनके लिए सम्मान की बात होगी। मार्केट में एक से बढ़कर एक डिजाइनर शॉल उपलब्ध हैं। (Photo: Meta AI) -
किताब या डायरी
इस खास दिन को यादगार बनाने के लिए आप अपने शिक्षकों को किताब या डायरी गिफ्ट कर सकते हैं। (Photo: Pexels) -
फोटो कोलाज
इस मौके पर कक्षा की ग्रुप फोटो या किसी यादगार पल का छोटा सा कोलाज बनाकर अपने शिक्षक को गिफ्ट कर सकते हैं। (Photo: Pexels) -
कोट्स फ्रेम
अध्यापक दिवस के मौके पर आप अपने शिक्षक को प्रेरणादायक कोट्स प्रिंट कर उसे फ्रेम में डालकर दे सकते हैं। (Photo: Pexels) शिक्षक दिवस को बनाएं और भी ज्यादा स्पेशल, फेवरेट टीचर के लिए ऑर्डर कर सकते हैं ये शानदार डिजाइन वाले केक
