-
कई बार कलाकारों को अपने काम का पैसा पाने के लिए जद्दोजहद करनी पड़ती है और इससे जुड़ी तमाम खबरें आए दिन सुनने को भी मिलती हैं। अब हाल ही में ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ (Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah) शो में अंजली भाभी (Anjali Bhabhi) का किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस नेहा मेहता (Neha Mehta) ने मेकर्स पर आरोप लगाया है कि उन्हें 6 महीने का पैसा नहीं दिया गया है। हालांकि मेकर्स का कहना है कि नेहा मेहता (Neha Mehta) शो छोड़ने के कागजों पर साइन करने के लिए राजी नहीं हैं और इसके बिना फाइनल सेटलमेंट नहीं हो सकता। हालांकि ऐसा पहली बार नहीं है जब किसी एक्ट्रेस ने मेकर्स पर पैसा नहीं देने का आरोप लगाया हो। इससे पहले भी कई एक्ट्रेस मेकर्स पर ऐसे आरोप लगा चुकी हैं।
-
‘दीया और बाती’ टीवी सीरियल में काम कर चुकीं एक्ट्रेस दीपिका सिंह ने भी मेकर्स पर पैसा न देने का आरोप लगाया था। (Photo: Deepika Singh Instagram)
-
इस वक्त ‘खतरों के खिलाड़ी 12’ की कंटेस्टेंट रुबीना दिलैक कई डेली सोप में काम कर चुकी हैं।एक बार एक इंटरव्यू में उन्होंने बताया था कि एक टीवी शो के मेकर्स ने उन्हें कई महीने के पैसे नहीं दिए थे। (Photo: Rubina Dilaik Instagram)
-
एक्ट्रेस दृष्टि धामी ने तो मेकर्स के खिलाफ केस कर दिया था और कहा था कि मेकर्स ने उनकी 36 लाख रुपये की पेमेंट नहीं दी है। (Photo: Drishti Dhami Instagram) (यह भी पढ़ें: कपिल शर्मा से हिना खान तक, सेट पर इनके व्यवहार की वजह से मेकर्स से को-स्टार तक झेल चुके हैं परेशानी)
-
‘उतरन’ नाटक से पहचान पाने वाली एक्ट्रेस टीना दत्ता ने भी मेकर्स पर 30 लाख रुपये की पेमेंट न देने का आरोप लगाया था। (Photo: Tina Dutta Instagram)
-
‘हमारी बहू सिल्क’ की एक्ट्रेस चाहत पांडे ने भी कहा था कि मेकर्स ने उन्हें कई महीने के पैसे नहीं दिए हैं। (यह भी पढ़ें: Hera Pheri 3 समेत इन फिल्मों के अगले पार्ट को लेकर पक रही है खिचड़ी, जानिए किन-किन स्टार्स की फिल्में हैं शामिल)
-
एक्ट्रेस सोनारिका भदौरिया ने मेकर्स की ओर से पेमेंट न देने का आरोप लगाया था। उन्होंने कहा था कि उनकी 70 लाख रुपये की पेमेंट मेकर्स ने नहीं की है। (Photo: Sonarika Bhadoriya Instagram)