
न सिर्फ बॉलीवुड (Bollywood) बल्कि टीवी के भी कई एक्टर्स (TV Actors) ऐसे हैं जो अपने व्यवहार को लेकर अक्सर चर्चा में बने रहते हैं। कई बार इन एक्टर्स पर बुरे व्यवहार के आरोप लगते रहे हैं और इसके चलते इन्हें मेकर्स से लेकर दूसरे स्टार तक के गुस्से का भी शिकार होना पड़ा है। दिवंगत एक्टर सिद्धार्थ शुक्ला (Siddharth Shukla) और रश्मि देसाई (Rashmi Desai) ने टीवी शो ‘दिल से दिल तक’ (Dil Se Dil Tak) में काम किया था। एक इंटरव्यू में रश्मि ने कहा था कि सिद्धार्थ अक्सर सेट पर लड़ाई कर बैठते थे जिसकी वजह से शूटिंग में काफी परेशानी होती थी। (Photo: Rashmi Desai Instagram)

नागिन की सफलता के बाद मौनी ने शूटिंग पर देर से आना शुरू कर दिया था जिसके चलते वह मेकर्स के निशाने पर आ गई थीं। (Photo: Mouni Roy Instagram)

‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ शो से शाेहरत पाने वाली एक्ट्रेस हिना खान को लेकर मेकर्स ने कहा था कि हिना सिर्फ दो घंटे ही शूटिंग करती थीं और सेट पर उनका व्यवहार भी ठीक नहीं था। (Photo: Hina Khan Instagram)

इस वक्त देश के टॉप कॉमेडियन कपिल शर्मा भी इन्हीं में से एक हैं। द कपिल शर्मा शो में आई विद्या बालन समेत अन्य स्टार्स ने शूटिंग में कपिल के देर से आने पर सवाल उठाया था। साथ ही कई बार कपिल फोटोग्राफर्स पर भी भड़कते नजर आए हैं जिसके बाद उन्हें आम पब्लिक के गुस्से का भी सामना करना पड़ा था। (Photo: Kapil Sharma Instagram) (यह भी पढ़ें: कनाडा पहुंची कपिल शर्मा की मंडली, सुमोना से कृष्णा तक का दिखा स्टाइलिश अंदाज)

टीवी एक्ट्रेस दीपिका सिंह को लेकर मेकर्स ने कहा था कि उनके व्यवहार की वजह से कई बार शूटिंग रद्द करनी पड़ी थी। (Photo: Deepika Singh Instagram)

टीना दत्ता पर शो ‘उतरन’ के दौरान मेकर्स ने यह आरोप लगाया था कि टीना कॉस्ट्यूम को रिजेक्ट कर दिया करती थीं और ज्यादा वक्त अपनी वैनिटी में बिताती थीं। (Photo: Tina Dutta Instagram) (यह भी पढ़ें: गोविंदा रेखा को तो जैकी सुष्मिता को करना चाहते हैं डेट, जानिए किस स्टार के दिल में दबी है कौन सी ख्वाहिश)

टीवी एक्टर करण पटेल को लेकर यह खबरें आई थीं कि एक शो साइन करने से पहले मेकर्स ने उनसे कहा था कि वह गुस्सा नहीं करेंगे क्योंकि करण को जल्दी गुस्सा आ जाता है। (Photo: Karan Patel Instagram)