-
सुबह उठकर बासी मुंह गुनगुना पानी पीना सेहत के लिए बेहद फायदेमंद माना जाता है। आयुर्वेद और मॉडर्न हेल्थ साइंस, दोनों ही इस आदत को शरीर को डिटॉक्स करने और बीमारियों से बचाने के लिए उपयोगी मानते हैं। खाली पेट गुनगुना पानी पीने से न सिर्फ पाचन तंत्र मजबूत होता है, बल्कि यह वजन कम करने और स्किन पर नैचुरल ग्लो लाने में भी मदद करता है। आइए जानते हैं इसके प्रमुख फायदे –
(Photo Source: Pexels) -
शरीर से टॉक्सिन बाहर निकालता है
रातभर आराम के बाद सुबह गुनगुना पानी पीने से शरीर में जमा हुए हानिकारक तत्व (टॉक्सिन) आसानी से बाहर निकल जाते हैं। इससे शरीर अंदर से साफ और हेल्दी रहता है। (Photo Source: Unsplash) -
पाचन तंत्र को सक्रिय करता है
सुबह-सुबह गुनगुना पानी पीने से पेट की मांसपेशियां सक्रिय हो जाती हैं और पाचन तंत्र बेहतर तरीके से काम करने लगता है। इससे गैस, अपच और कब्ज जैसी समस्याएं कम होती हैं। (Photo Source: Pexels) -
मेटाबॉलिज्म बढ़ाकर वजन घटाने में मददगार
गुनगुना पानी पीने से मेटाबॉलिज्म तेज होता है। जब शरीर की कैलोरी बर्न करने की क्षमता बढ़ती है, तो वजन कम करने में आसानी होती है। यही कारण है कि डाइटिंग और वर्कआउट करने वालों को सुबह गुनगुना पानी पीने की सलाह दी जाती है। (Photo Source: Pexels) -
खून का संचार बेहतर करता है
गुनगुना पानी रक्त प्रवाह को बढ़ाता है, जिससे शरीर के सभी अंगों तक ऑक्सीजन और पोषण सही तरीके से पहुंचता है। इससे थकान दूर होती है और शरीर ऊर्जावान महसूस करता है। (Photo Source: Unsplash) -
स्किन पर लाता है निखार
जब शरीर डिटॉक्स होता है और खून का संचार बेहतर होता है, तो इसका असर चेहरे पर साफ दिखाई देता है। रोजाना गुनगुना पानी पीने से त्वचा पर नैचुरल ग्लो आता है और पिंपल्स जैसी समस्याएं भी कम होती हैं। (Photo Source: Pexels) -
गले और बलगम की समस्या में राहत
गुनगुना पानी गले की खराश और बलगम को कम करने का नैचुरल उपाय है। यह गले को आराम पहुंचाता है और सर्दी-जुकाम जैसी दिक्कतों में राहत देता है। (Photo Source: Unsplash) -
लीवर और किडनी को रखता है स्वस्थ
गुनगुना पानी पीने से लीवर और किडनी बेहतर तरीके से काम करते हैं। यह अंग शरीर से गंदगी को फिल्टर करके बाहर निकालते हैं, जिससे शरीर लंबे समय तक स्वस्थ रहता है। (Photo Source: Pexels) -
शरीर को हल्का और ऊर्जावान बनाता है
सुबह का एक गिलास गुनगुना पानी पूरे दिन शरीर को हल्का और एक्टिव बनाए रखने में मदद करता है। यह शरीर की थकान कम करता है और मन को भी तरोताजा करता है। (Photo Source: Pexels)
(यह भी पढ़ें: आपकी स्किन क्यों हो रही है बार-बार ड्राई? जानें 10 चौंकाने वाले कारण)
