-
सनी देओल (Sunny Deol) खुद को कई इंटरव्यू में शरारती बता चुके हैं, लेकिन 12 की उम्र में सनी की शरारत एक बार इतनी बड़ी थी कि उनके पिता धर्मेंद्र (Dharmendra) ने जी भर के उनकी कुटाई की थी। सनी देओल रोज रात एक हरकत करते थे और इस हरकत का पता बहुत दिनों बाद उनके पिता को चला था। तो चलिए जानें कि सनी कि ये हरकत थी क्या?
-
टीवी शो ‘आपकी अदालत’ में बात करते हुए सनी ने अपने जीवन से जुड़े कई राज से पर्दा हटाया था। सनी ने बताया था कि घर से सबसे ज्यादा शरारती वही थे।( 26 साल छोटी सनी देओल की बहन जब अपने इमोशन्स को नहीं छुपा सकीं, कहा- मां के अलावा कोई नहीं समझता )
-
सनी ने बताया था कि उन्हें एक बार एक ऐसी लत लगी थी कि वह रोज रात में उसे पूरा करते थे।
-
सनी का कहना था कि उन्हें कार ड्राइविंग की लत लगी थी और तब उनकी उम्र महज 12 साल थी।( सनी देओल को जब धर्मेद्र ने दी थी अमृता सिंह संग रोमांस करने की टिप्स, कहा-मैं होता तो हिरोइन के अंदर से निकल जाता )
-
सनी को घर में कोई कार चलाने की इजाजत नहीं देता था। वह अपने दोस्त से कार चलाना सीखे थे।
-
सनी रात में जब घर के सारे लोग सो जाते थे, तब अपने गैराज से दोस्त के साथ कार धकेल कर सड़क पर ले जाते थे।( ‘गोरों के पास शर्म दूर करने गया था’, सनी देओल ने जब लंदन जाकर एक्टिंग क्लास करने का खोला था राज )
-
सनी ने बताया कि रोज रात घर से दूर ले जाकर कभी बाइक तो कभी कार स्टार्ट कर मुंबई में घूमा करते थे, लेकिन कुछ दिनों बाद ये राज खुल गया।( सनी देओल ने किस कर जब लड़की को दिया था फेंक, धर्मेंद्र के बेटे ने अपने शर्मीलेपन पर दिया था कुछ ऐसा जवाब )
-
सनी ने बताया कि राज खुलते ही उनकी धुनाई चालू हो गई थी। उन्होंने बताया कि घर में सभी बड़े अपना हाथ उनपर साफ किए थे।(यह भी पढ़ें: सौतेली मां हेमा मालिनी से सिर्फ 8 साल छोटे हैं सनी देओल, ईशा महज 9 साल बड़ी हैं भतीजे से )