-

Hema malini Dharmendra daughters Esha Deol and Ahana Deol : हेमा मालिनी और धर्मेंद्र की दोनों ही बेटियां अपनी मां के बेहद करीब हैं। ईशा देओल की बहन अहाना देओल हमेशा ही अपनी मां और बहन की एक ही आदत से परेशान रहती हैं। हेमा ने एक इंटरव्यू में बताया था कि अहाना किसी भी पब्लिक फंक्शन में हमेशा उनसे नाराज हो जाती है। क्यों? आइए बताएं।
-
हेमा मालिनी-धर्मेंद्र और उनकी बेटी ईशा ने बॉलीवुड में काम किया, लेकिन उनकी छोटी बेटी अहाना देओल फिल्म इंडस्ट्री से दूर रही हैं।( पहली संतान बेटा चाहते थे हेमा मालिनी और धर्मेंद्र, शॉपिंग भी कर ली थी, लेकिन.. )
-
‘जी ईटीसी बॉलीवुड’ से बात करते हुए हेमा ने बताया था कि एक कलाकार और राजनेता होने के नाते उन्हें जानने और चाहने वाले बहुत होते हैं।
-
हेमा का कहना था कि जब भी वह पब्लिकली लोगों से मिलती हैं तो कई बार किसी का अभिवादन स्वीकार करने में अनदेखी हो जाती है।( लन्दन के डिपार्टमेंटल स्टोर में खो गई थीं जब हेमा और अहाना, धर्मेंद्र की एक चूक से जमा हो गई थी पब्लिक )
-
हेमा का कहना था कि यदि उनकी बेटी अहाना ये देख लेती है तो वह बहुत नाराज होती है। अहाना तुरंत टोकने लगती है कि मां, आपको कोई ग्रीट कर रहा था और आप इग्नोर कर दीं।
-
हेमा ने बताया कि अहाना चाहती है कि वह हर किसी को व्यक्तिगत तौर पर सम्मान दें। हेमा ने बताया कि भीड़ में कई बार चूक हो जाती है कि आप लोगों से पर्सनली नहीं मिल पाते।( ईशा देओल को सेट पर देखकर जब खूब रोई थीं हेमा मालिनी, कहा था-लगा सब कुछ छीन गया )
-
हेमा का कहना था कि अहाना दूर से खड़ी होकर उन्हें वॉच करती रहती है और जहां भी उनसे चूक होती है वह तुरंत उन्हें टोक देती है।(All Photos: Social Media)