पहली संतान बेटा चाहते थे हेमा मालिनी और धर्मेंद्र, शॉपिंग भी कर ली थी, लेकिन..
- 1 / 7
Hema Malini, Dharmendra Childern Esha Deol and Ahana Deol : बॉलीवुड की ड्रिम गर्ल हेमा मालिनी (Hema Malini) और धमेंद्र (Dharmendra) ने 2 जुलाई 1980 में शादी कर ली थी। धर्मेंद्र की पहली पत्नी से उन्हें चार बच्चे पहले से थे, सनी देओल (Sunny Deol), बॉबी देओल (Bobby Deol) और दो बेटियां उनकी बेटी विजेता (Vijeta) व अजिता(Ajeita Deol)। हेमा मालिनी से उन्हें दो बेटियां हुईं, ईशा देओल (Esha Deol) और अहाना देओल (Ahana Deol)। हेमा मालिनी अपनी पहली संतान को जन्म देने से पहले ही धमेंद्र के साथ पहले ही शॉपिंग कर ली थीं, लेकिन जब बच्चे का जन्म हुआ तो उन्हे अपनी शॉपिंग पर पछतावा हुआ। (All Photo: Social Media)
- 2 / 7
हेमा मालिनी जब प्रेग्नेंट हुईं थी तो धर्मेंद्र और वह बेहद खुश हुए थे। राम कमल द्वारा लिखी बायोग्राफी हेमा मालिनी : बियॉन्ड द ड्रीम गर्ल ( Hema Malini : Beyond The Dream Girl) में हेमा ने बताया था कि वह और धर्मेंद्र पहले बच्चे के रूप में लड़का चाहते थे। धर्मेंद्र और हेमा ने लड़के से जुड़ी सारी शॉपिंग भी कर ली थी।
- 3 / 7
धर्मेंद्र और हेमा को यकीन था कि उन्हें लड़का ही होगा। हेमा ने किताब में बताया है कि उन्हें अपनी पहली डिलेवरी अब्रॉड में करानी थी लेकिन ऐसा नहीं हो पाया तो वह अपनी मां के पास बेंगलुरू चली गईं और वहां से वह ऊटी आराम करने जा रही थीं।
- 4 / 7
ऊटी निकलने से पहले हेमा ने बहुत ज्यादा खाना खा लिया था। कार से ऊटी पहुंचने से पहले ही उनकी रास्ते में इतनी तबियत खराब हो गई कि उन्हें लगा कि डिलिवरी रास्ते में ही जो जाएगी, लेकिन किसी तरह मामला कंट्रोल में आ गया।
- 5 / 7
हेमा बताती हैं कि नवंबर महीने में जब उनकी डिलिवरी हुई तो पहली बार अपने बच्चे की रोने की आवाज सुन कर उन्हें ये खुशी हुई कि वह मां बन गईं। उन्हें तब तक पता नहीं था कि उन्हें लड़की हुई है। उन्हें किसी ने नहीं बताया कि उन्हें लड़की हुई कि कहीं, वह अपसेट न हो जाएं।
- 6 / 7
हेमा बताती हैं कि उन्होंने जब बच्चे को देखा तो वह भूल गई थीं कि उन्हें बेटा चाहिए था। वह इस बात से बेहद खुश थीं कि उनकी बेटी के सिर पर ढेर सारे बाल थे। उन्हें पछतावा थ तो ये कि वो लड़की की जगह लड़के के कपड़े खरीद ली थीं।
- 7 / 7
हेमा ने बताया था कि वह दूसरे बच्चे के जन्म के समय भी यही सोच रही थीं कि उनको दूसरा बच्चा बेटा होगा, लेकिन उन्हें जब बेटी मिली तो वह उतनी ही खुश हुईं। उन्हें अपनी बेटियां ही बेटे जैसी लगीं।