-

सनी देओल (Sunny Deol) की पहली डेब्यू फिल्म को धर्मेंद्र (Dharmendra) ने ही प्रोड्यूस किया था और उसके बाद सनी ने बॉबी देओल (Bobby Deol) और अब अपने बेटे करण देओल (Karan Deol) को लांच किया है। होम प्रोडक्शन फिल्म के तहत सनी ने न केवल फिल्में प्रोड्यूस की हैं, बल्कि वह फिल्म की डबिंग, साउंड, इफेक्ट्स के लिए भी स्टूडियो बना चुके हैं।
-
1983 में धर्मेंद्र ने विजेता फिल्म्स की स्थापना की थी। उनके बेटे सनी ने अब एक कदम आगे बढ़ाते हुए सनी सुपर साउंड स्टूडियो भी बना लिया है। इसे भी पढ़ें-सनी देओल ने जब बॉबी देओल को ये काम करते हुए पकड़ा था रंगे हाथ, पिता धर्मेंद्र के सामने हुई थी पेशी
-
मुंबई के अंधेरी में सनी ने अपना सुपर साउंड स्टूडियो के साथ प्रिव्यू थियेटर भी बनाया है। यहां होम प्रोडक्शन फिल्मों का प्रीमियर भी होता है।
-
सनी का ये थियेटर एटमॉस और 3 डी सुविधाओं से लैस है और इसमें करीब 77 लोग एक साथ बैठ सकते हैं। इसे भी पढ़ें- सनी देओल ने जब बॉबी देओल को ये काम करते हुए पकड़ा था रंगे हाथ
-
इस स्टूडियो में डबिंग, गाने की रिकार्डिंग के साथ ही फिल्मों की एडिटिंग आदि की अत्याधुनिक सुविधाएं दी गई हैं।
-
बता दें कि, सनी देओल डेब्यू फिल्म बेताब की डबिंग के लिए लंदन गए थे और वहां कि हाइटेक टेक्नालिजी को फिल्म में यूज किया गया था।
-
सनी ने एक इंटरव्यू में बताया थ कि उसी समय से वह सोच लिए थे कि एक दिन अपना सुपर साउंड स्टूडियो बनाएंगे। इसे भी पढ़ें- सनी देओल की चूक से बॉबी देओल के साथ हुआ था बड़ा हादसा
-
सनी देओल के स्टूडियो में एक बड़ी प्रेस लॉबी, एक्टर्स रेस्ट रूम, चेंजिंग रूम, कॉमन लॉबी है। स्टूडियो बाहर और अंदर दोनों से ही बेहद खूबसूतर नजर आता है।
-
सनी के इस स्टूडियो को अब दूसरे प्रोडक्शन हाउस भी हायर करते हैं। इसे भी पढ़ें- धर्मेंद्र को जब ये फिल्म दिखाने से शरमा रहे थे बॉबी और सनी देओल
-
सनी ने एक इंटरव्यू में बताया था कि जल्दी ही उनका एक अपना स्टूडियो भी होगा।
-
Photos: Social Media