-    Dimple Kapadia, Raveena Tandon, Amrita Singh Affair: धर्मेंद्र (Dharmendra) ही नहीं उनके बेटे सनी देओल (Sunny Deol) का भी बॉलीवुड की कई ऐक्ट्रेसेस से नाम जुड़ चुका है। सनी देओल ने एक से बढ़कर एक एक्शन फिल्मों में काम किया और उनकी एक्टिंग के लोग कायल रहे हैं। सनी देओल बॉलीवुड में केवल अपने एक्टिंग ही नहीं गुस्से और अफेयर के लिए भी खूब सुर्खियों में कभी रहा करते थे। चलिए आपको बताएं कि सनी देओल के साथ किन –किन एक्ट्रेसेस का नाम जुड़ा था और अब उनके कितने बच्चे हैं। 
-    बॉलीवुड एक्टर सनी देओल ने साल 1983 में फिल्म बेताब से अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी। इस फिल्म में सनी एक्ट्रेस अमृता सिंह के अपोजिट नजर आए थे। ( शादीशुदा मर्दों से शादी कर मिला पत्नी का दर्जा, लेकिन नहीं मिला मां बनने का सुख ) 
-    फिल्म बेताब ही नहीं अमृता और सनी की जोड़ी भी हिट रही थी। सनी और अमृता का इस फिल्म से ही अफेयर शुरू हुआ था। सनी देओल ने फिल्म बेताब रिलीज होने के बाद ही लिएंडा यानी पूजा देओल से शादी कर ली थी। सनी के अब दो बेटे हैं। 
-    सनी से अलग होने के बाद अमृता ने सैफ अली खान से शादी की और अमृता और सफै के दो बच्चे हुए। इब्राहिम अली खान और सारा अली खान।( बीजेपी नेता बनी इस एक्ट्रेस ने बालिग होने से पहले कर ली थी शादी, 33 की उम्र में ले लिया तीन बार तलाक ) 
-    सनी देओल का इसके बाद नाम डिंपल कपाड़िया से जुड़ा था। डिंपल राजेश खन्ना से शादी के बाद अलग हो गई थीं और तब सनी संग उनका नाम खूब सुर्खियों में था। 
-    सनी देओल और डिंपल कपाड़िया 11 सालों तक रिलेशनशिप में रहने रहे थे। तब डिंपल की दो बेटियां ट्विंकल खन्ना और रिंकी खन्ना भी हो चुकी थीं। ( लिव-इन मे रहते हुए बन गई थीं ये एक्ट्रेसेस मां, कोई हो गया अलग तो किसी ने नहीं की शादी ) 
-    डिंपल से अलग होने के बाद सनी का नाम रवीना टंडन से जुड़ा था। रवीना का अक्षय कुमार से ब्रेकअप हुआ था। सनी ने तब रवीना के टूटे दिल को सांत्वना दी थी और इसी दौरान दोनों एक-दूसरे के करीब आ गए थे। 
-    रवीना और सनी का ये रिलेशन बहुत छोटा था और रवीना ने बाद में अनिल थंडानी से शादी कर ली। लेकिन रवीना शादी से पहले ही दो बेटियां छाया और पूजा टंडन को गोद ले लिया था।( ये एक्ट्रेसेस हैं दो से ज्यादा बच्चों की मां, चौथी बार भी मां बनने की चाहत रखती है ये एक्ट्रेस ) 
-    शादी के बाद रवीना की खुद की बेटी राशा और बेटा रनबीर हैं। रवीना कुल मिलाकर चार बच्चों की मां है। अब वह नानी तक बन चुकी हैं। (All Photos: Social Media) 
 
    
   
   
   
   
   
   
   
   
   
   
   
  