-   धर्मेंद्र (Dharmendra) बहुत ही इमोशनल माने जाते हैं, लेकिन कई बार वह अपने गुस्से को दबाने में असहज हो जाते हैं। बॉबी देओल (Bobby Deol) के साथ एक फिल्म के प्रमोशन के दौरान उनके अंदर दबा आक्रोश सामने आ गया, हालांकि इस आक्रोश के जरिये सनी देओल (sunny Deol) के पिता ने यह बताने का प्रयास किया कि उन्होंने कभी किसी का बुरा नहीं किया। क्या था ये पूरा मामला आइए आपको बताएं। 
-  धर्मेंद्र अधिकतर यह कहते रहे हैं कि वह इंडस्ट्री में सबसे अलग रहे हैं। देओल परिवार कभी किसी रेस में शामिल नहीं हुआ।( ‘लाल मिर्च तेरी चटनी बनाकर खाउंगा’, धर्मेंद्र जब अपनी को-स्टार एक्ट्रेस के लिए कह दिया था कुछ ऐसा ) 
-  ‘बिजनेसऑफइंडिया’ को दिए इंटरव्यू में धर्मेंद्र ने कहा था हम अपना दुख आपस में बांट लेते हैं। खुशी सबके साथ बांटते हैं। दुख का जिक्र नहीं करते हैं। 
-  धर्मेंद्र ने अपने दिल में दबे आक्रोश को उजागर करते हुए कहा कि 60,70 और 80 में अगर वह चाहते तो किसी को एक इंच आगे नहीं बढ़ने देते।(सनी देओल ने जब पड़ोसी के घर की खिड़कियों के तोड़ दिए थे कांच, धर्मेंद्र ने की थी जबरदस्त पिटाई ) 
-  धर्मेंद्र ने कहा था कि वह उस दौर में इतने दमदार हुआ करते थे। गोल्ड के हिसाब से वह नंबर वन थे। 
-  धर्मेंद्र का कहना था कि नंबर वन की दौड़ में लोग काम से ज्यादा रेस पर ध्यान देने लगते हैं। इसलिए बेहतर है अपना बेस्ट करते रहो और आगे बढ़ते रहो।( सनी देओल की पहली फिल्म का प्रोमो देखकर बेहद गुस्सा हुए थे धर्मेंद्र, रात भर बैठकर बेटे से कराया था काम ) 
-  धर्मेंद्र ने इस मौके पर एक शेयर देओल परिवार के लिए अर्ज किया था, हम न तीन में हैं, न तेरह में, मगर खुदा के बंदों के उस गिनती में हैं, जो खुदा को मोहब्बत और मोहब्बत को खुदा कहते हैं, जोर ए मोहब्बत बना लिए हैं दिल में, निकाले कोई दिल से हम कहां निकलते हैं। (All Photos: Social Media)