-
हेमा मालिनी की बेटी ईशा, श्रीदेवी की बेटी खुशी कपूर और जूही की बेटी जान्ह्वी के बीच एक खास तरह का कनेक्शन है। हालांकि, श्रीदेवी के साथ हेमा और जूही का भी बहुत अच्छा संबंध रहा है, भले ही जूही-श्रीदेवी की समकालीन एक्ट्रेस थीं और दोनों के बीच कांप्टिशन भी रहा था।
-
जूही ने अपने ट्विटर पर श्रीदेवी को याद करते हुए लिखा था कि उन्होंने भी अपनी बेटी का नाम जाह्रवी रखा था। श्रीदेवी को उन्होंने फोन करके यह बताया भी था कि वह भी अपनी बेटी का नाम यही रख रही हैं। इस बात से श्रीदेवी ने ख़ुशी भी जताई थी।
-
हेमा मालिनी ने एक बातचीत में बताया था कि श्रीदेवी को याद करते हुए बताया था कि उनकी बेटी ईशा देओल की लांचिंग बोनी कपूर और श्रीदेवी के होम प्रोडक्शन से ही हुई थी और हेमा खुद ईशा देओल की लांचिंग को लेकर चिंतित थीं। उस वक्त श्रीदेवी प्रेग्नेंट थीं। श्रीदेवी की छोटी बेटी ख़ुशी उस वक्त गर्भ में थीं।
-
बावजूद हेमा की बेटी ईशा से मिलने कई बार श्रीदेवी सेट पर जाया करती थीं। खुद श्रीदेवी ने हेमा को आश्वस्त किया था कि वह बेटी ईशा के लिए किसी भी तरह की चिंता न करें।
-
हेमा ने बताया था कि संजय लीला भंसाली निर्देशित फिल्म पद्मावत की स्क्रीनिंग के दौरान जब उनकी आखिरी मुलाकात श्रीदेवी से हुई थी तब वह नर्वसनेस थीं क्योंकि उनकी बेटी जाह्रवी की भी फिल्म धड़क उसी साल आने वाली थी।
-
हेमा ने जब श्रीदेवी को आश्वस्त किया था कि खुशी भी उनकी तरह बेहतरीन अदाकारा होगी और खुशी की फिल्म के प्रीमियर पर श्रीदेवी की गैर मौजूदगी में हेमा और जूही ने खुशी को उसकी मां की कमी महसूस न होने देने की पूरी कोशिश की थी।
-
Photos: Social Media