-
भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) के पूर्व कप्तान और मौजूदा बीसीसीआई प्रेजिडेंट (BCCI President) सौरव गांगुली (Sourav Ganguly) का आज जन्मदिन (Sourav Ganguly Birthday) है। वह आज 50 साल के हो गए हैं। सौरव गांगुली के क्रिकेट करियर की तरह उनकी लव स्टोरी (Sourav Ganguly Love Story) भी काफी दिलचस्प और शानदार है। सौरव गांगुली ने 1997 में डोना गांगुली (Dona Ganguly) से शादी की थी। डोना पेशे से एक ओडिसी डांसर हैं। चलिए जानते हैं दोनों की लव स्टोरी के बारे में – (Photo: Dona Ganguly Instagram)
-
सौरव गांगुली और डोना एक-दूसरे के पड़ोसी थे लेकिन दोनों परिवारों के रिश्ते आपस में अच्छे नहीं थे। दोनों परिवारों में दुश्मनी थी। इसके बावजूद सौरव डोना को दिल दे बैठे थे और अक्सर डोना से मिलने के बहाने खोजते थे। (Photo: Dona Ganguly Instagram)
-
कहीं भी जाना होता तो सौरव डोना के घर के आगे से ही गुजरते थे। यहां तक की बैडमिंटन खेलते वक्त सौरव जानबूझकर शटल डोना के घर में फेंक देते थे ताकि डोना को देख सकें। (Photo: Dona Ganguly Instagram)
-
यह सिलसिला यूं ही चलता रहा और दोनों ने बाहर मुलाकात करना शुरू कर दिया। सौरव और डोना एक-दूसरे से शादी करना चाहते थे। (Photo: Sourav Ganguly Instagram) (यह भी पढ़ें: पहली बार पायल रोहतगी को मिट्टी में सने हुए मिले थे संग्राम सिंह, 9 जुलाई को 7 फेरे लेकर एक-दूजे का होगा कपल)
-
सौरव ने डोना से शादी की बात अपने घर पर की तो उनके परिवार ने मना कर दिया लेकिन फिर सौरव की जिद के आगे उन्हें झुकना पड़ा और सौरव के परिवार ने शादी के लिए हां कर दी। (Photo: Dona Ganguly Instagram)
-
लेकिन डोना का परिवार शादी के लिए नहीं मान रहा था। ऐसे में जब सौरव क्रिकेट खेलने लगे और 1997 में इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज जीती तो उसके बाद वह डोना को अपने एक दोस्त के घर ले गए और वहां दोनों ने गुपचुप शादी रचा ली। (Photo: Dona Ganguly Instagram) (यह भी पढ़ें: रांची में साथ पढ़े, कोलकाता में प्यार हुआ, देहरादून में रचाई शादी, यूं सिरे चढ़ा था धोनी का दूसरा प्यार)
-
डोना के परिवार को इस बात की भनक लगी तो वह काफी नाराज हुए लेकिन कुछ समय बाद वह शादी के लिए मान गए और पूरे रीति-रिवाज से 1997 में ही दोनों की शादी करवाई। आज दोनों की एक बेटी सना गांगुली है। (Photo: Dona Ganguly Instagram)