-
गांधी परिवार Gandhi Family) की बहू मेनका गांधी (Maneka Gandhi) के बेटे वरुण गांधी (Varun Gandhi) बीजेपी में एक नामी चेहरा बन चुके हैं। मां मेनका भी बीजेपी में केबिनेट मिनिस्टर हैं, लेकिन एक समय ऐसा था जब वरुण गांधी खुद को गरीब परिवार का मानते थे। मेनका गांधी ने सिमी ग्रेवाल (Simi Grewal) के साथ बातचीत में यह बताया था कि उनके पति संजय गांधी (Sanjay Gandhi) की मौत के बाद उन्हें बहुत संघर्ष करना पड़ा था। इंदिरा गांधी (Indira Gandhi) की बहू मेनका ने बताया था कि राजीव गांधी (Rajive Gandhi) और सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) के चलते उन्हें ससुराल छोड़ना पड़ा था।
-
सिमी ग्रेवाल के साथ बातचीत करते हुए मेनका ने बताया था कि पति संजय गांधी की मौत के समय वह मात्र 23 साल की थीं और वरुण केवल 100 दिन का था। ( संजय गांधी की मौत के बाद मेनका गांधी लगी थीं सोनिया गांधी को खटकने, जेठानी पर लगाए थे देवरानी ने आरोप )
-
संजय की मौत के बाद मेनका ने दो साल तक खुद को इंदिरा के घर में एक कमरे में कैद सा कर लिया था।
-
मेनका ने बताया था कि राजीव गांधी राजनीति में आने के लिए उनकी सास इंदिरा के सामने एक शर्त रखे थे। वह शर्त कि वह ससुराल और ससुराल की संपत्ति छोड़ दें।( ‘सोनिया-राजीव गांधी के कारण ससुराल से मुझे गया था निकाला’, मेनका गांधी ने कहा था-इंदिरा गांधी एक बेबस मां थीं )
-
मेनका ने बताया कि उनकी सास इंदिरा बेटे के सामने मजबूर थीं और उन्हें घर छोड़ना पड़ा था। मेनका का कहना था कि घर छोड़कर वह एक कमरे के किराए के मकान में रहने लगी थीं।
-
उनके पति संजय के दस ट्रकों को उन्होंने बेच कर अपना खर्चा चलाना शुरू किया था। मेनका ने बताया था कि वरुण ने बचपन गरीबी में बिताया था और यही कारण था कि वह खुद को गरीब परिवार में जन्मा बच्चा मानता था।( संजय गांधी की मौत के बाद सुसराल से निकली मेनका गांधी ने ट्रक बेचकर किया था गुजारा, सोनिया गांधी की देवरानी ने बताया था दर्द )
-
मेनका ने बताया कि मैग्जीन और किताबे लिखकर पैसे जमा किए थे और धीरे-धीरे भाजपा में उन्होंने अपनी जगह बनाई थी।(पार्टी और शॉपिंग की शौकीन थीं कभी सोनिया गांधी, देवरानी मेनका गांधी संग कुछ ऐसे रहे हैं संबंध )
-
मेनका का कहना था कि वरुण को बहुत बाद में यह अहसास हुआ था कि वह गांधी परिवार का अंश है और उसकी दादी कभी इंडिया की प्राइम मिनिस्टर थीं। (All Photos: Social Media)