-
आज की भागदौड़ भरी जिंदगी में हम छोटी-छोटी स्वास्थ्य समस्याओं के लिए भी दवाओं का सहारा लेने लगे हैं। लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि बहुत सी समस्याओं का हल आपके किचन में ही छुपा है? फार्मा इंडस्ट्री चाहती है कि आप हमेशा दवाओं पर निर्भर रहें, लेकिन प्रकृति ने हमें पहले से ही ऐसे खाद्य पदार्थ दिए हैं जो न सिर्फ साइड इफेक्ट्स से मुक्त हैं बल्कि शरीर को जड़ से ठीक करने की ताकत रखते हैं। यहां हम आपको बता रहे हैं 16 ऐसे प्राकृतिक उपाय जो आम समस्याओं का समाधान बन सकते हैं – बिना महंगी दवाओं और नुकसानदायक केमिकल्स के। (Photo Source: Pexels)
-
तनाव (Stress)? – ग्रीन टी
ग्रीन टी में मौजूद एल-थीनिन नामक अमीनो एसिड तनाव को कम करता है और मानसिक शांति प्रदान करता है, वो भी बिना किसी लत के। (Photo Source: Pexels) -
सिरदर्द (Headache)? – केला
केले में मौजूद मैग्नीशियम और पोटैशियम सिरदर्द की जड़ पर काम करते हैं, जबकि पेनकिलर केवल दर्द को दबाते हैं। (Photo Source: Pexels) -
कब्ज (Constipation)? – सेब
सेब में सॉल्युबल फाइबर होता है जो पाचन क्रिया को दुरुस्त करता है और कब्ज की समस्या को दूर करता है। जबकि कब्ज़ दूर करने वाली दवाइयां केवल आंतों को नुकसान पहुंचाती हैं। (Photo Source: Pexels) -
गले की खराश (Sore Throat)? – शहद
शहद में एंटीबैक्टीरियल गुण होते हैं जो गले को राहत देते हैं और इलाज करते हैं, ना कि सिर्फ लक्षणों को छुपाते हैं। (Photo Source: Pexels)
(यह भी पढ़ें: सिर्फ सेब नहीं, नेचर ने दिए हैं ऐसे फूड्स जो कर सकते हैं डॉक्टरों की छुट्टी! देखें लिस्ट) -
रूखे बाल (Dry Hair)? – सैल्मन मछली
सैल्मन में मौजूद ओमेगा-3 फैटी एसिड बालों की जड़ों को पोषण देता है और अंदर से चमक लाता है। (Photo Source: Pexels) -
दांत का दर्द (Toothache)? – लौंग
लौंग में प्राकृतिक एंटीबैक्टीरियल गुण होते हैं जो दांत के दर्द को कम करने में मदद करते हैं, जो कि महंगे दर्द निवारक गोलियों से कहीं बेहतर विकल्प है। (Photo Source: Pexels) -
ऊर्जा की कमी (Low Energy)? – संतरा
संतरे में मौजूद विटामिन C और नेचुरल शुगर शरीर को फ्रेश और एक्टिव महसूस कराती है। (Photo Source: Pexels) -
अनिद्रा (Insomnia)? – कीवी
कीवी में मेलाटोनिन पाया जाता है, जो नींद को बेहतर बनाता है, और आपको नींद की दवाइयों की आवश्यकता नहीं होती। (Photo Source: Pexels)
(यह भी पढ़ें: ना टाइम की टेंशन, ना जिम का खर्च! ये 7 मिनट का वर्कआउट बना सकता है आपको फिट) -
लो ब्लड शुगर (Low Blood Sugar)? – खजूर
खजूर नेचुरल शुगर का बेहतरीन स्रोत है और शरीर को सुरक्षित तरीके से एनर्जी देता है। (Photo Source: Pexels) -
पेट फूलना (Bloated Stomach)? – दही
दही में मौजूद प्रोबायोटिक्स आंतों के लिए फायदेमंद होते हैं और पेट की गैस और फूलने जैसी समस्याओं को बिना किसी दवा के हल करता है। (Photo Source: Pexels) -
नाज़ुक बाल (Brittle Hair)? – शिमला मिर्च
शिमला मिर्च में संतरे से भी ज्यादा विटामिन C होता है, जो कोलेजन निर्माण में मदद करता है – बालों को मजबूत बनाता है। (Photo Source: Pexels) -
कमजोर याददाश्त (Weak Memory)? – ब्लूबेरी
ब्लूबेरी में एंटीऑक्सिडेंट होते हैं जो मस्तिष्क के कार्य को सुधारने में मदद करते हैं, यह आपके दिमाग को सक्रिय बनाए रखते हैं और याददाश्त बढ़ाते हैं। (Photo Source: Pexels)
(यह भी पढ़ें: फिटनेस आइकन सोनम कपूर क्या खाती हैं दिनभर? एक्ट्रेस ने खुद बताया अपने हेल्दी डाइट प्लान का राज) -
डिहाइड्रेशन (Dehydration)? – खीरा
खीरे में 96% पानी होता है जो शरीर को ठंडक और हाइड्रेशन दोनों देता है – वो भी बिना किसी इलेक्ट्रोलाइट ड्रिंक के। (Photo Source: Pexels) -
कमजोर हड्डियां (Weak Bones)? – हरी सब्जियां
हरी सब्जियां कैल्शियम का बेहतरीन स्रोत हैं, जो आपकी हड्डियों को मजबूत बनाती हैं। दूध की बजाय, हरी सब्जियां अधिक पोषण प्रदान करती हैं। (Photo Source: Pexels) -
चमकदार त्वचा (Glowing Skin)? – गाजर
गाजर में बीटा-कैरोटीन होता है, जो त्वचा को प्राकृतिक चमक देता है और एंटी-एजिंग के रूप में कार्य करता है। यह अंदर से साफ करता है और नेचुरल ग्लो देता है। (Photo Source: Pexels) -
सूजन (Inflammation)? – अनानास
अनानास में ब्रोमलेन नामक एंजाइम होता है जो सूजन को कम करता है और शरीर में प्राकृतिक रूप से दर्द निवारण करता है। (Photo Source: Pexels)
(यह भी पढ़ें: दिखने में टेस्टी, खाने में हेल्दी – पीनट बटर की ये 8 डिशेस आपको कर देंगी फिट, जानिए इनकी रेसिपी)