-
Home hacks for neem leaves: नीम एंटी बैक्टीरियल और एंटी वायरल गुणों से भरपूर है और इन पत्तियों का इस्तेमाल त्वचा समेत कई समस्याओं के लिए किया जाता रहा है। दरअसल, नीम की पत्तियों का लेप त्वचा में एक्ने और खुजली को कम करने में मददगार है। इसके अलावा ये बालों के लिए भी फायदेमंद है। इतना ही नहीं आप मच्छरों को भगाने के लिए भी इसका इस्तेमाल कर सकते हैं। आइए जानते हैं नीम की पत्तियों का इस्तेमाल कैसे करें। (P.C. Freepik)
-
चेहरे पर लगाएं नीम की पत्तियां: नीम की पत्तियों को पीसकर इसमें चंदन मिलाएं और फिर इसे अपने चेहरे में लगाएं। 10 मिनट के लिए इसे ऐसे ही रखें और फिर चेहरे को स्क्रब करके साफ कर लें। इससे एक्ने कम करने में मदद मिलती है और चेहरा भी सुंदर होता है। (P.C. Freepik)
-
डैंड्रफ के लिए नीम की पत्तियां: डैंड्रफ के लिए आप नीम की पत्तियों का इस्तेमाल कर सकते हैं। तो आपको करना ये है कि नीम की पत्तियों को पीस लें और स्कैल्प पर लगाएं। इसके लिए नीम की पत्तियों को पीसकर इसमें कपूर का पाउडर मिलाएं। फिर इसे स्कैल्प पर लगाएं। (P.C. Freepik)
-
दाग-धब्बों के लिए नीम की पत्तियां: दाग-धब्बों को कम करने के लिए आप नीम की पत्तियों का इस्तेमाल कर सकते हैं। आप नीम की पत्तियों को पीसकर आप इसमें थोड़ा सा एलोवेरा मिलाकर दाग-धब्बों पर लगा लें। इससे डेड सेल्स में कमी आती है और फिर दाग-धब्बों को कम करने में मदद मिलती है।(P.C. Freepik)
-
मच्छरों को भगाने के लिए: अगर आपके घर में मच्छर बहुत ज्यादा है तो नीम की पत्तियों को जला लें। इसका धुआं करें और इसे जहां-जहां मच्छर हों वहां इसका धुआं लगाएं। ये एंटीबैक्टीरियल है जो कि मच्छरों को मार देता है। (P.C. Freepik)
-
अनाज में रखें नीम के पत्ते: अनाज में कीड़े लगने से बचाने के लिए नीम के पत्तों को इसमें रख लें। इससे अनाज में कीड़े नहीं लगेंगे और ये लंबे समय तक सुरक्षित रहेंगे। तो नीम की पत्तियों को सूखा लें और फिर इन्हें अनाज में डालें।(P.C. Freepik)
-
कपड़ों में रखें नीम के पत्ते: आप कपड़ों में नीम की पत्ते रखकर उन्हें नमी और कीड़ों से बचा सकते हैं। आप नीम की पत्तियों को सफेद कपड़े में डालकर कपड़ों में रख लें। इस तरह से आप नीम की पत्तियों का इस्तेमाल कर सकते हैं।।(P.C. Freepik)
