-
धर्मेंद्र के पहले परिवार की सभी महिलाएं चाहें वह उनकी बेटियां हों या बहुएं और पत्नी, सभी कैमरे से दूर रही हैं। इसके पीछे की वजह सनी देओल ने एक बार बताई थी। यही नहीं, सनी की पत्नी और धर्मेंद्र की पत्नी के बीच काफी कुछ समानता भी है। तो चलिए जानें कि देओल परिवार की महिलाओं की क्या खास बात है और पूजा देओल और प्रकाश कौर में क्या समानताएं हैं।
-
सनी देओल की पत्नी पूजा का असली नाम लिंडा (Lynda) है, जिनके पास भारतीय और ब्रिटिश दोनों की नागरिकता है। पूजा देओल के पिता भारतीय हैं और उनकी मां इंग्लैंड की रहने वाली थीं। इसे भी पढ़ें-
-
साल 2013 में ‘डेक्कन क्रॉनिकल’ को दिए एक इंटरव्यू में उन्होंने बताया था कि उनकी मां और पत्नी अपनी मर्जी से लाइमलाइट से दूर रहती हैं। इसे भी पढ़ें-
-
सनी ने बताया था कि देओल परिवार की महिलाएं अपने लिए निर्णय लेने के लिए स्वतंत्र रही हैं। लाइमलाइट से दूर रहना और फिल्मों में न आना
उनका खुद का निर्णय रहा है। सनी ने बताया था कि उनके पिता भी उनकी मां को कभी लाइमलाइट से दूर नहीं रखना चाहते थे, लेकिन उनकी मां खुद दूर रहना चाहती थीं। -
सनी का कहना था कि उनके पिता देओल परिवार की महिलाओं को फिल्मों में काम नहीं करना देखना चाहते थे और यही कारण है कि उनकी बहनों ने भी इस बात का मान रखा था। इसे भी पढ़ें- सनी देओल की चूक से बॉबी देओल के पैर में हुए थे मल्टीपल फ्रेक्चर, पहली ही फिल्म में हुआ था ये हादसा
-
सनी ने बताया था कि उनकी मां और पूजा में काफी कुछ समान्य रहा है। दोनों लाइमलाट से दूर रही और दोनों ही कम बोलने वाली महिलाएं हैं। इसे भी पढ़ें- धर्मेंद्र को जब ये फिल्म दिखाने से शरमा रहे थे बॉबी और सनी देओल, वजह सुनकर रह जाएंगे दंग
-
सनी का कहना था कि उनकी मां और पत्नी दोनों ही बेहद मिलनसार लेकिन परिवार के बीच ही रहना पसंद करती हैं। इसे भी पढ़ें- धर्मेंद्र की पहली पत्नी प्रकाश कौर के लिए बॉबी-सनी देओल ही नहीं, ये लोग भी हैं हर दिल अजीज़
-
Photos: Social Media
