-
सिद्धार्थ शुक्ला (Siddharth Shukla) और शहनाज गिल (Shahnaz Gill) की की दोस्ती बिग बॉस के घर से शुरू हुई थी। दोनों की दोस्ती को रिश्ते का नाम भी मिलने वाला था, लेकिन शायद किस्मत को ये मंजूर नहीं था। सिद्धार्थ की तरह ही सुशांत सिंह राजपूत (sushant singh Rajput) भी ऐसे स्टार रहे जो घर बसाने से पहले ही दुनिया छोड़ कर चले गए। तो चलिए जानें कि और कौन से स्टार थे, जिन्होंने कम उम्र में इस दुनिया को अलविदा कह दिया।
-
मॉडल और एमटीवी वीडियो जॉकी रहीं नफीसा जोसेफ1997 के मिस इंडिया यूनिवर्स की विजेता भी थीं, लेकिन बिजनेसमैन गौतम खंडूजा से सगाई टूटने के कारण इस सुसाइड कर लिया था। गौतम ने नफीसा को बताया था कि वह तालकशुदा हैं, लेकिन उनका तलाक नहीं हुआ था।
-
बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत ने भी बहुत कम उम्र में इस दुनिया को छोड़ दिया था। कभी को स्टार अंकिता लोखंडे के साथ लिव-इन में रहने के बाद सुशांत एक्ट्रेस रिया चक्रवर्ती के प्यार में पड़ गए थे, लेकिन घर बसाने से पहले वह इस दुनिया को छोड़ गए।
-
सिद्धार्थ शुक्ला की लाइफ में वैसे कई एक्ट्रेसेस आईं, लेकिन बिग बॉस जीतने के बाद से उनकी करीब केवल शहनाज गिल ही रहीं। अबु मलिक ने एक इंटरव्यू में बताया था कि शहनाज ने सिद्धार्थ से शादी करने की बात कही थी और सिद्धार्थ भी यही कहते थे कि शहनाज नाराज हो जाती है तो उनका पूरा दिन खराब हो जाता है। अफसोस की ये रिश्ता बनने से पहले ही सिद्धार्थ की मौत ने तोड़ दिया।
-
साल 2016 में प्रत्युषा ने खुद को फांसी लगा थी। प्रत्युषा लम्बे समय से राहुल राज संग रिश्ते में थी। शादी के मंडप पर जाने से पहले ही प्रत्युषा ने खुद की ही जान ले ली।
-
जिया और सूरज पंचोली एक-दूसरे को डेट कर रहे थे और आखिरी दिनों में दोनों के रिश्ते सामान्य नहीं रहे थे। एक तरफा प्यार और इग्नोरेंस के जिया का दिल टूट गया और उन्होंने सुसाइड कर लिया था।
-
photos: SocIal Media