-
Shweta Tiwari’s first husband Raja Chaudhary had imposed the condition of divorce : टीवी एक्ट्रेस श्वेता तिवारी ने दो शादियां की थीं, लेकिन दोनों ही असफल रही। दोनों पति से उनका विवाद सुर्खियों में था। दूसरे पति अभिनव कोहली संग आरोप-प्रत्यारोप का दौर आज भी कायम है। वहीं, पहले पति राजा चौधरी ने भी श्वेता के सामने तालक से पहले एक ऐसी शर्त रखी थी, जिसे सुनकर श्वेता चौंक गई थीं।
-
राजा चौधरी और श्वेता तिवारी की शादी 1998 में हुई थी और 2012 में दोनों ने तलाक ले लिया था। श्वेता ने राजा पर मारपीट का भी आरोप लगाया था।( बिखरे रिश्ते पर छलका श्वेता तिवारी का दर्द, बोलीं- अभिनव ने दी थी इमेज खराब करने की धमकी )
-
बेटी के जन्म के बाद भी दोनों के रिश्ते में दरार आ गई थी। कई सालों तक कोर्ट के चक्कर के बाद दोनों का तलाक कोर्ट ने मंजूर कर दिया था।
-
‘एबीपी न्यूज’ के अनुसार तलाक के बाद एक इंटरव्यू में श्वेता ने बताया था कि तलाक मंजूर किया गया तो वह बेहद खुश थीं। उन्हें विश्वास नहीं हो रहा था कि उन्हें सफलता मिल ही गई।( श्वेता तिवारी के पति अभिनव कोहली करना चाहते थे सुसाइड, एक्टर ने खुद बताई इसकी वजह )
-
श्वेता ने खुलासा किया था कि तलाक के बदले राजा ने उनके सामने एक शर्त रखी थी और कहा था, वह प्रॉपर्टी के लिए अपनी बेटी को छोड़ देंगे।
-
श्वेता ने बताया था कि राजा ने कहा था कि यदि वह उन्हें फ्लैट दे दें तो वह तलाक दे देंगे। श्वेता ने बताया था कि यह सुनकर वह चौंक गई थीं। असल में राजा और श्वेता ने जॉइंट में एक प्रॉपर्टी ख़रीदी थी। यह मुंबई के मलाड में 1 BHK फ्लैट था।
-
श्वेता ने बताया कि उसकी कीमत उस समय 93 लाख रुपये थी। राजा ने तलाक के बदले श्वेता से इसी फ्लैट को अपने नाम करने की मांग कर दी थी।( पति की मौत के बाद मंदिरा बेदी के सपोर्ट में उतरीं श्वेता तिवारी और दिलजीत कौर, ट्रोल करने वालों को दिया जवाब )
-
श्वेता ने बताया था कि उन्होंने वह घर उनके नाम कर दिया और फिर सेटलमेंट में लिखा गया था कि राजा पलक को मिलने के लिए अप्रोच नहीं करेंगे। हालांकि श्वेता ने पलक के पास ये ऑप्शन रखा था कि अगर वो अपनी मर्जी से अपने पिता से मिलना चाहती है तो मिल सकती है।(All Photos: Social Media)
