-
श्वेता अपनी बेटी पलक से 20 साल बड़ी हैं, लेकिन दोनों को देखकर किसी को यकीन नहीं होता है।
-
पलक और श्वेता सिबलिंग नजर आते हैं। बात खूबसूरती की हो या स्टाइल की दोनों एक दूसरे को टक्कर देती हैं।
-
मां-बेटी के बीच काफी अच्छी बॉन्डिन्ग है। सोशल मीडिया पर दोनों ही तस्वीरें भी खूब वायरल होती हैं।
-
श्वेता अधिकांशत: पलक के साथ ट्विनिंग करती नजर आती हैं। खास बात ये है कि दोनों में कौन ज्यादा खूबसूरत है यह बताना उनके फैंस के लिए आसान नहीं है।
-
श्वेता की तरह ही उनकी बेटी पलक भी फिटनेस फ्रीक हैं और मां के साथ जिम में स्पॉट होती हैं।
-
पलक तिवारी का फोटोजेनिक फेस और बोल्ड स्टाइल उन्हें उनकी मां की ट्रू कॉपी बनाता है।
-
बता दें कि, पलक तिवारी श्वेता और उनके पहले पति राजा की बेटी हैं। श्वेता ने साल 1998 में 18 साल की उम्र में राजा चैधरी से शादी की थी।
-
जब श्वेता 20 साल की थीं तो उन्होंने अपनी बेटी पलक को जन्म दिया था। राजा से तलाक के बाद श्वेता ने साल 2013 में अभिनव कोहली से शादी की थी।
-
अभिनव से श्वेता को एक बेटा रेयांश हुआ, लेकिन ये शादी भी लंबी नहीं चल सकी। श्वेता अपनी बेटी के बाद अब बेटे की परवरिश भी अकेले कर रही हैं।
-
Photos: Social Media