-

Shamshera Trailer Out: रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor), संजय दत्त (Sanjay Dutt) और वाणी कपूर (Vaani Kapoor) की फिल्म ‘शमशेरा’ (Shamshera) का ट्रेलर रिलीज हो चुका है। इस फिल्म से रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor Look in Shamshera) और संजय दत्त (Sanjay Dutt Look in Shamshera) का लुक सामने आने के बाद से इनके फैंस फिल्म देखने के लिए उत्साहित हो गए हैं। इस फिल्म में भी संजय दत्त विलेन का ही किरदार निभा रहे हैं। उनके किरदार का नाम दारोगा शुद्ध सिंह है। (Photo: यह फिल्म का स्क्रीनशाॅट है)
-
संजय दत्त अब तक कई फिल्मों में विलेन का किरदार निभा चुके हैं और अब उन्होंने बताया है कि उन्हें विलेन के किरदार क्यों पसंद आने लगे हैं। (Photo: यह फिल्म का स्क्रीनशाॅट है)
-
एक इंटरव्यू में संजय दत्त ने कहा है कि विलेन, दुश्मन या विरोधी का किरदार निभाते हुए आपको किसी बाउंड्री में बंधकर नहीं रहना पड़ता है। (Photo: Sanjay Dutt Instagram)
-
इन किरदारों में आप नियमों को तोड़ सकते हैं, उन्हें बदल सकते हैं। आप खुद से कई चीजें जोड़ सकते हैं और किरदार को बेहतर कर सकते हैं। (Photo: Sanjay Dutt Instagram) (यह भी पढ़ें: Shamshera में खतरनाक लुक में दिखे संजय दत्त, पहले भी नए गेटअप में हिट करा चुके हैं फिल्में)
-
संजय दत्त कहते हैं कि उन्हें इस तरह के किरदार निभाते हुए बेहद मजा आता है इसलिए वह इस तरह के किरदार करने लगे हैं। (Photo: Sanjay Dutt Instagram)
-
उन्होंने कहा कि दर्शक भी मेरे ऐसे किरदारों को काफी प्यार देते हैं जिसकी वजह से इन किरदारों में दिलचस्पी और बढ़ती जा रही है। (Photo: Sanjay Dutt Instagram) (यह भी पढ़ें: Shamshera में रणबीर कपूर से पहले ये एक्टर्स भी पर्दे पर बने डाकू, जानिए किसकी फिल्म पिटी और किसकी हुई हिट)
-
बता दें कि संजय दत्त इससे पहले KGF 2, ‘अग्निपथ’, ‘पानीपत’ सहित कई अन्य फिल्मों में विलेन का किरदार कर चुके हैं और खूब तारीफें भी पाई हैं। (Photo: यह फिल्म का स्क्रीनशाॅट है)