-
Bollywood actresses most expensive dress: बॉलीवुड एक्ट्रेसेस (Bollywood actress) कई बार अपनी ड्रेस और स्टाइल स्टेटमेंट के लिए जानी जाती हैं, लेकिन कई बार अपनी ड्रेस की कीमत के कारण भी इनकी खूब चर्चा होती है। हाल ही में शाहरुख खान की वाइफ गौरी खान की जींस को लेकर खूब चर्चा हो रही है। चर्चा का कारण उनकी जींस का रेट है।
-
बॉलीवुड की सबसे स्टाइलिश एक्ट्रेसेस दीपिका पादुकोण ने साल 2019 में आयोजित हुए मेट गाला अवॉर्ड्स के पिंक कार्पेट पर वॉक किया था। इस अवॉर्ड शो में दीपिका पिंक कलर का ऑफ शोल्डर गाउन पहने पहुंची थीं। इस गाउन की कीमत 75,000 यूएस डॉलर्स यानि के 50 लाख 50 हज़ार रुपये थी। इस गाउन को तैयार करने में 160 घंटे का वक्त लगा था।
-
‘Know their fashion’ फैन पेज के अनुसार करीना कपूर खान की ये स्टनिंग ड्रेस ‘Zimmermann’ ब्रांड की थी, जिसकी कीमत सिर्फ 50,558 रुपए बताई गई थी।
-
डिजाइनर स्टेला मैककार्टनी की फेडेड डेनिम जींस के साथ नजर आई शाहरुख खान की पत्नी गौरी खान ने जितनी महंगी जींस पहनी थी, उतने में आई फोन आ सकता था। इस जींस की कीमत लगभग 57,000 रुपए बताई जा रही है।
-
उर्वशी रौतेला ने एक फिल्म की शूटिंग के लिए दुबई गई थीं। जहां उर्वशी ने पहनी थी दुनिया की सबसे महंगी ड्रेस। इस ड्रेस की कीमत 5 मिलियन यूएस डॉलर्स यानि के लगभग 37 करोड़ रुपये है। सोने से बनी इस खूबसूरत ड्रेस की कीमत 37 करोड़ रुपये है।
-
प्रियंका ने सोशल मीडिया पर बर्थडे बैश की काफी फोटोज शेयर की थी। एक तस्वीर में प्रियंका ने रेड कलर का एक स्पेशल बर्थडे स्विमसूट पहनी थी। इस रेड डिजाइनर स्विमसूट की कीमत लगभग 28,200 रुपए थी। Photos: Social Media