-
शाहरुख खान ने बताया था कि वह गौरी को देखते ही उनके दीवाने हो गए थे और उनका प्यार पहली नजर वाला था। दैनिक भास्कर की रिपोर्ट के अनुसार शाहरुख और गौरी स्कूल टाइम से ही एक-दूसरे से प्यार करते थे। सालों बाद जब दोनों ने अपनी शादी की इच्छा घरवालों के सामने रखी थी तो गौरी के पेरेंट्स ने इनकार कर दिया था। अलग-अलग धर्म के कारण परिवार रिश्ते के लिए राजी नहीं था। हालांकि किसी तरह बाद में दोनों ने पेरेंट्स को मना लिया था।
-
शाहरुख ने बताया था कि जब पहली बार वह गौरी से बात करने की कोशिश किए तो गौरी ने मना कर दिया। कई कोशिशों के बाद गौरी बात करने को राजी हुई थीं।
-
एक बार गौरी, शाहरुख को बिना बताए अपने दोस्तों के साथ मुंबई चली गईं थीं। जब शाहरुख को पता चला तो उन्होंने मुंबई के हर बीच पर उन्हें खोजा था।
-
बकौल शाहरुख, उस समय गौरी को लेकर उनकी दीवानगी काफी बढ़ चुकी थी। उन्होंने बताया था कि अगर गौरी स्विमसूट पहन लें या बाल खुले रख लें तो वह उनसे लड़ने लगते थे।
-
शाहरुख का कहना था कि गौरी जब अपने बाल खोलती थीं तो बेहद खूबसूरत लगती थीं। शाहरुख नहीं चाहते थे कि दूसरे लड़के उनको देखें।
-
शाहरुख और गौरी ने 26 अगस्त 1991 को पहले कोर्ट मैरिज की थी। कोर्ट मैरिज के बाद उनके परिवार वाले शादी को तैयार हो गए थे।
-
शाहरुख और गौरी ने निकाह किया फिर 25 अक्टूबर 1991 को हिंदू रीति-रिवाज से भी दोनों ने शादी की थी। Photos: Social Media
