-
साल 2004 में आई फिल्म ‘स्वदेश’ डायरेक्टर आशुतोष गोवारिकर की ड्रीम फिल्म थी, जबकि शुरुआत में शाहरुख ये फिल्म नहीं करना चाहते थे। लेकिन आशुतोष ने किसी तरह से उन्हें मना लिया था।
-
शाहरुख स्वदेश में मोहन भागर्व के किरदार में थे जो कि एक एनआरआई साइंटिस्ट का किरदार था। इस फ़िल्म में उनकी घर वापसी को दिखाया गया था।
-
शाहरुख जब फिल्म करने लगे तो इस फिल्म से इमोशनली जुड़ गए थे।
-
एक इंटरव्यू में शाहरुख ने बताया था कि इस फिल्म की एडिंटिंग से लेकर पर्दे पर आने और स्क्रीिनिंग तक में वह फिल्म देखे थे, लेकिन आज तक इस फिल्म का एंड सीन करने के बाद कभी नहीं देखा।
-
शाहरुख का कहना था कि इस फिल्म का एंड इतना इमोशनल था कि वह उसे देख ही नहीं सकते थे।
-
ये फिल्म 90 के दशक में प्रसारित होने वाले शो लव स्टोरिज़ से प्रेरित थी। इसमें एक कहानी थी ‘वापसी’। और यहीं से आशुतोष ने आइडिया लिया था।
-
स्वदेश फ़िल्म अरविंद पिल्ललमारी और रवि कुचिमांची के जीवन पर आधारित है, जिन्होंने अपने देश लौटकर पैडल पावर जेनरेटर का निर्माण किया था। Photos: Social Media