-

सीरियल फौजी को देखकर हेमा मालिनी ने शाहरुख को मुंबई ऑडिशन के लिए बुलाया था। ऑडिशन में जब शाहरुख खान पहुंचे तो हेमा को वह बिलकुल पसंद नहीं आए। तब हेमा ने धर्मेंद्र (Dharmendra) से शाहरुख के संबंध में राय मांगी थी। हेमा को शाहरुख की दो चीजों से बेहद इर्रिटेशन हो रही थी।
-
हेमा मालिनी अपनी फिल्म ‘दिल आशना है’ के लिए हीरो की तलाश कर रही थीं। साल 1992 में रिलीज हुई इस फिल्म के साथ ही शाहरुख की डेब्यू फिल्म ‘दीवाना’ भी रिलीज हुई थी।
-
शाहरुख को पहला ऑफर दिल आशना के लिए ही मिला था। जब शाहरुख खान ऑडिशन देने के लिए हेमा मालिनी के पास गए तो हेमा को उनकी दो चीजें बिलकुल पसंद नहीं आई थीं।
-
हेमा मालिनी ने एक इंटरव्यू में बताया था कि ऑडिशन के समय शाहरुख एक सांस में सारी बातें बोले जा रहे थे। इसलिए उन्हें उनके बोलने का तरीका पंसद नहीं आया था। दूसरे शाहरुख के बाल उन्हें देखकर गुस्सा आ रहा था ।
-
हेमा ने बताया कि व्हाइट शर्ट पहना कर शाहरुख खान का ऑडिशन लिया तो बाकि चीजें उन्हें सही लगी। शाहरुख के बारे में अधिक राय के लिए उन्होंने धर्मेंद्र को भी बुला लिया था। धर्मेंद्र ने अपनी तरफ से हरी झंडी दे दी थी।
-
हेमा मालिनी ने बताया था कि फिल्म में शूटिंग के वक्त उन्होंने खुद उनके बाल संवारे थे। वहीं शाहरुख खान ने बताया था कि हेमा को केवल उनकी नाक ही पसंद आई थी।
-
Photos: Social Media