-
सनी देओल (Sunny Deol) की एक्शन फिल्मों के कारण उनकी छवि भी बेहद गुस्सैल बनी हुई है। सनी असल जिंदगी में बहुत शांत और शर्मिले कहे जाते हैं, लेकिन बहुत कम लोगों को पता होगा कि जब सनी को गुस्सा आता है तो उनका एक्शन फिल्मों से भी ज्यादा होता है। सनी देओल के गुस्से के शिकार केवल अनिल कपूर (Anil Kapoor) ही नहीं बल्कि, शाहरुख खान (Shahrukh Khan), अक्षय कुमार (Akshay Kumar) और आमिर खान (Aamir Khan) भी हो चुके हैं। इन एक्टर से सनी देओल की कभी न कभी अनबन जरूर हुई है। तो चलिए आपको आज बताएं कि सनी देओल के इन एक्टरों से कैसे संबंध रहे हैं।
-
फिल्म डर में शाहरुख खान और सनी देओल ने साथ में काम किया था, लेकिन उनके बीच भी कोल्डवार हो गया था। सनी ने फिल्म के एक सीन में विलेन बनी शाहरुख को तवज्जो ज्यादा दिए जाने से इतने नाराज हुए थे कि गुस्से में अपनी जींस की जेब ही फाड़ डाले थे। इसके बाद सनी देओल ने शाहरुख से 16 साल तक बात नहीं की थी।( <a href=" https://www.jansatta.com/photos/lifestyle-gallery/amrita-singh-was-the-first-to-know-about-pooja-deol-wife-of-dharmendra-son-sunny-deol/1728313/"> सनी देओल के शादीशुदा होने का राज अमृता सिंह के सामने था पहले खुला, ब्रिटिश मूल की पूजा देओल हैं काफी टैलेंटेड</a> )
-
अनिल कपूर के साथ भी सनी की झगड़ा हो चुका है। सनी ने फिल्म राम अवतार की शूटिंग के दौरान ही अनिल कपूर की गला इतनी तेज दबाया था कि अनिल कपूर की सांस ही रुक गई थी। इस घटना से अनिल कपूर काफी नाराज हुए थे। इतना ही नहीं, फिल्म राम-अवतार से पहले दोनों की फिल्म जोशीले रिलीज हुई थी, जिसके क्रेडिट्स में सनी देओल से पहले अनिल कपूर का नाम डाला गया था। इससे सनी देओल बेहद नाराज हो गए थे। इस फिल्म के बाद बाद दोनों के बीच कभी भी बातचीत नहीं हुई।
-
बॉलीवुड के खिलाड़ी कुमार यानी अक्षय कुमार से भी सनी का झगड़ा हो चुका है और इसके पीछे रवीना टंडन वजह बनी थीं। रवीना का अक्षय से ब्रेकअप हुआ था और इसके बाद वह एक फिल्म में सनी देओल के साथ काम कर रही थीं। काम के दौरान सनी और रवीना में अच्छी दोस्ती हो गई थी। तब रवीना ने अपने साथ अक्षय के धोखे का जिक्र किया था रवीना को इस कदर टूटते देख सनी देओल को काफी गुस्सा आ गया और अक्षय कुमार से लड़ने पहुंच गए थे।
-
सनी देओल की आमिर खान से भी अनबन हो चुकी है। इस अनबन की वजह दोनों एक्टर की फिल्मों का एक साथ रिलीज होना बन गया था। असल में जून 1990 में सनी देओल की घायल और आमिर खान की फिल्म ‘दिल’ रिलीज हो रही थी। फिल्म रिलीज से पहले आमिर खान ने सनी देओल से कहा था कि वो ‘घायल’ की रिलीज डेट बदल लें, लेकिन सनी ने इससे इंकार कर दिया। इतना ही नहीं फिल्मफेयर ‘बेस्ट एक्टर’ के लिए भी सनी को नॉमिनेट किया गया था। इस घटना के सालों बाद भी दोनों एक्टर के रिश्ते में कोल्डवार कायम है। ( <a href=" https://www.jansatta.com/photos/lifestyle-gallery/dharmendra-son-sunny-deol-was-close-to-amrita-singh-when-kareena-kapoor-husband-saif-ali-khan-had-revealed-truth/1727641/"> सनी देओल रहते थे अमृता के आगे-पीछे, जब सैफ अली खान ने बीवी के सामने ही खोल दी थी पोल</a> )
-
बता दें कि मीडिया में कभी इस बात की थी कि सनी के बेटे करण को यशराज फिल्म्स द्वारा लॉन्च किया जाएगा। कहा यहां तक जा रहा था कि आदित्य चोपड़ा करण के साथ तीन फिल्मों की डील करना चाहते थे, लेकिन सनी देओल ने 1933 में हुए विवाद के कारण आदित्य का ऑफर ठुकरा दिया था। हालांकि, 2017 में प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान सनी ने सफाई देते हुए कहा था, ‘करण का डेब्यू कभी यशराज के साथ नहीं होना था, उसे मैं ही लॉन्च करने वाला था । (All Photos: Socil Media)
