-
Manisha Koirala Affair Divorce : बॉलीवुड इंडस्ट्री में प्यार करना या प्यार के बाद शादी करना जितना आसान होता है, उतना ही मुश्किल होता है उस प्यार या शादी में टिके रहना। बॉलीवुड की बहुत सी खूबसूरत और टैलेंटेड एक्ट्रेस ने न केवल प्यार में धोखा खाया, बल्कि कुछ की तो शादी भी टूट चुकी है। ऐसी ही बॉलीवुड की फेमस एक्ट्रेस के साथ भी हो चुका है। प्यार में धोखा मिलने के बाद शादी की और शादी में भी जब असफलता मिली तो वह टूट गईं। प्यार और शादी से मिले जख्म के बाद कैंसर जैसी बीमारी ने भी इस एक्ट्रेस को तोड़ दिया था। लेकिन अब वह अपने गम और बीमारी से उबर कर अकेले रहने का फैसला कर चुकी हैं।
-
90 के दशक की एक्ट्रेस रही मनीषा कोइराला (Manisha Koirala) ने कभी प्यार में ऐसा धोखा गया था कि उस दर्द से उबरने के लिए उन्होंने आनन-फानन में शादी कर ली थी। लेकिन ये शादी भी टिक नहीं पाई। (<a href="https://www.jansatta.com/photos/lifestyle-gallery/dharmendra-hema-malini-zeenat-aman-soni-razdan-and-these-actresses-have-also-become-second-wife/1737761/ "> एक्ट्रेसेस जो बन गईं दूसरी पत्नी, लेकिन नहीं लेने दिया था पति को पहली पत्नी से तलाक </a> )
-
1996 में नाना और मनीषा कोइराला ने फिल्म 'अग्निसाक्षी' में काम किया था और इसी दौरान ये करीब आ गए थे। इससे पहले मनीषा का अफेयर विवेक मुश्रान के साथ था, लेकिन ब्रेकअप बाद वह खुद से 20 साल बड़े नाना के साथ जुड़ गईं।
-
नाना पाटेकर पहले से शादीशुदा थे लेकिन वह अपनी बीवी से अलग रहते थे। इस कारण उनका भी झुकाव मनीषा की तरफ हो गया था।(<a href=" https://www.jansatta.com/photos/lifestyle-gallery/nusrat-jahan-separated-from-her-husband-after-two-years-of-marriage-tmc-mp-broke-up-with-nikhil-jain-without-divorce/1740089/"> नुसरत जहां शादी के दो साल बाद ही पति से हुईं अलग, TMC MP ने बिना तलाक निखिल जैन से तोड़ा रिश्ता</a> )
-
लेकिन इस अफेयर में भी तीसरे की एंट्री हो गई। ये तीसरी थीं आयशा जुल्का। नाना और आयशा की नजदीकियों को बढ़ता देख मनीषा को गहरा झटका लगा था। नाना के धोखे से मनीषा टूट गई थीं।
-
इसी बीच मनीषा को शराब की लत भी लग गई थी और वह शराब के नशे में खुद को इतना डुबो चुकी थीं कि उससे बाहर आना उनके लिए मुश्किल हो गया था।(<a href=" https://www.jansatta.com/photos/lifestyle-gallery/rishi-kapoor-actress-zeba-bakhtiyar-had-four-marriages-including-javed-jaffrey-and-adnan-sami-now-left-alone/1739921/ "> चार शादियां करके भी तन्हा रह गई ऋषि कपूर की ये एक्ट्रेस, सिंगर से लेकर एक्टर तक से रहा था संबंध</a> )
-
मनीषा ने अपने गमों से मुक्ति के लिए शादी का सहारा लिया और 19 जून 2010 को नेपाली बिजनेसमैन सम्राट दहल से शादी कर ली। मनीषा और सम्राट की शादी दो साल भी मुश्किल से नहीं चल पाई। शादी के कुछ समय बाद से ही मनीषा और सम्राट के बीच अनबन होने लगी थी।
शादी के छह महीने बाद ही मनीषा ने अपनी फेसबुक पर लिखा था कि, उनका सबसे बड़ा दुश्मन उनका पति है, जिसके साथ वह नहीं रहना चाहती हैं। तलाक के बाद मनीषा ने कहा था कि वह शादी करना चाहती थी, लेकिन शादीशुदा जिंदगी में रहते हुए उन्हें यह पता चला कि वह शादी के लिए नहीं बनी हैं। उन्होंने कहा था कि‘मेरी किस्मत में किसी मर्द का प्यार नहीं’।(<a href="https://www.jansatta.com/photos/lifestyle-gallery/tabu-remained-unmarried-even-after-3-relations-had-said-could-not-get-married-because-of-ajay-devgan/1743399/ "> तीन रिलेशन के बाद भी नहीं बस सका अजय देवगन की एक्ट्रेस का घर, प्यार की खातिर छोड़ दिया था कभी मुंबई</a> ) -
बता दें कि साल 2012 में तलाक के बाद मनीषा को कैंसर का पता चला था और उनका लंबा इलाज चला था। हालांकि, मनीष अब अपनी बीमारी और गम से उबर चुकी हैं, लेकिन वह अकेले ही जिंदगी अब जीना चाहती हैं। (All Photos: Social Media)
