-
प्यार और शादी किस्मत की बात होती है। कई बार प्यार चाहकर भी नहीं मिलता और कई बार प्यार मिलकर भी शादी नहीं हो पाती, लेकिन यहां जिन एक्ट्रेसेस के बारे में बताने जा रहे हैं, उन्हें प्यार तो मिला, लेकिन प्यार को मुक्कमल मंजिल मिलती उससे पहले कुछ हादसे हो गए। तो चलिए जानें कि वो कौन सी एक्ट्रेसेस रहीं, जिनकी लव स्टोरी अधूरी रह गई।
-
इमली (Imlie) फेम मयूरी देशमुख और उनके पति आशुतोष की लव लाइफ को मुक्कमल जहां मिला, लेकिन ये सफर लंबा नहीं रहा। आशुतोष के सुसाइड करने से मयूरी टूट गईं। अब मयूरी ने आशुतोष के बिना ही अपनी पूरी जिंदगी जीने का फैसला लिया है। सोशल मीडिया पर आए दिन वो अपना दर्द साझा करती रहती हैं।
-
अधूरी लवस्टोरी के दर्द से इन दिनों शहनाज गिल भी जूझ रही हैं। सिद्धार्थ शुक्ला की अचानक हुई मौत ने शहनाज को तोड़ दिया और वह सिद्धार्थ की जुदाई को सह नहीं पा रही हैं।
-
प्रत्युषा लम्बे समय तक राहुल राज को डेट कर रही थीं, लेकिन प्यार में मिले धोखे को वह बर्दाश्त नहीं कर पाईं और साल 2016 मौत को गले लगा कर अपनी प्रेमकहानी का अंत कर दिया।
-
साल 2013 में जिया खान की डेडबॉडी उनके कमरे में मिली थी। उनके निधन के बाद सूरज पंचोली काफी विवादों में रहे। जिया की मौत ने उनकी लवस्टोरी का दी एंड कर दिया।
-
सुशांत सिंह राजपूत और रिया चक्रवर्ती की लव स्टोरी भी पूरी होने से पहले ही खत्म हो गई थी।सुशांत के सुसाइड करने के बाद रिया की प्रेमकहानी भी खत्म हो गई।Photos: Social Media
