-
शाहिद कपूर से लेकर विवेक ओबराय और अमिताभ बच्चन से लेकर गुल पनाग जैसे कई स्टार ऐसे हैं, जिन्होंने बकायदा प्लेन उड़ाने का लाइसेंस लिया है। तो चलिए जानें एक्टर से पायलट बने ये स्टार्स कौन-कौन हैं।
-
अमिताभ बच्चन कभी वायुसेना में भर्ती होना चाहते थे। एक्टिंग में करियर बनाने के बाद भी प्लने उड़ाने का चार्म बिग बी का गया नहीं और उन्होंने प्लेन उड़ाने की ट्रेनिंग भी ली। बिग बी ने खुद एक इंटरव्यू में बताया था कि वह प्लेन उड़ाने और बेहतरी तरीके से लैंडिंग में भी एक्सपर्ट हैं।
-
बॉलीवुड एक्टर विवेक ओबेरॉय ने कृष- 3 फिल्म में अपनी फिल्म के लिए सेसना (Cessna) प्लेन उड़ाना सीखा था।
-
एक्ट्रेस गुल पनाग बॉलीवुड की एक मात्र ऐसी एक्ट्रेस है जो एक प्रोफ़ेशनल पायलट हैं और उनके पास लाइसेंस भी है।
-
एक्ट्रेस असिन को भी प्लेन उड़ाने का अनुभव है। उन्होंने इटली में छुट्टियां बिताने के दौरान अपने इस हुनर का वीडियो शेयर किया था।
-
बॉलीवुड एक्टर शाहिद कपूर को भी प्लेन उड़ाना आता है। इसके लिए उन्होंने ट्रेनिंग ली थी। उन्होंने इस कला को फिल्म मौसम के लिए सीखा था। शाहिद ने एक इंटरव्यू में कहा था कि वह अकेले प्लेन उड़ा सकते हैं।
-
दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत भले ही इस दुनिया में नही है लेकिन वे एक ऐसे कलाकर थे जिन्होने अभिनय के साथ कई बड़े क्षेत्र में नाम कमाया है। उन्हें प्लेन उड़ाने का बेहद शौक था वे एक प्रोफ़ेशनल पायलट थे।
