-
संजय लीला भंसाली (Sanjay Leela Bhansali) की फिल्म ‘देवदास’ (Devdas) को रिलीज हुए 19 साल हो चुके हैं। इस फिल्म में शाहरुख खान के साथ ऐश्वर्या राय (Aishwarya Rai) ‘पारो’ के किरदार में, तो माधुरी दीक्षित (Madhuri Dixit) ‘चंद्रमुखी’ के रोल में थीं।
-
शाहरुख ने बताया था कि फिल्म की शूटिंग के दौरान सब कुछ ठीक था लेकिन एक चीज से वह बेहद परेशान हो जाया करते थे।
-
शाहरुख इस फिल्म में बंगाली बने थे और पारंपरिक परिधान में ज्यादा नजर आए थे।
-
शाहरुख ने लिखा था कि ‘कई सारी देर रातों…. तड़के सुबह…. मुश्किल गति और परेशानियां। ये सब अच्छे रहें, क्योंकि खूबसूरत माधुरी दीक्षित नेने साथ थीं। बेहतरीन ऐश्वर्या राय बच्चन, हमेशा हंसमुख जैकी श्रॉफ दादा, जीवन से भरपूर किरण खेर और पूरी टीम ने इसे मास्टरफुल और धैर्य रखने वाले संजय लीला भंसाली के साथ पूरा किया था।
-
इन सब के बीच अपनी परेशानी का जिक्र करने से भी वह नहीं चूके थे।
-
शाहरुख की सबसे बड़ी परेशान थी उनकी धोती। उनकी ये धोती पूरी फिल्म के दौरान उनके लिए परेशानी का सबब थी।
-
किंग खान ने बताया था कि ये धोती बार-बार खुल जाती थी और इससे उन्हें एक्टिंग में बहुत दिक्कत आती थी। Photos: Social Media