-
धर्मेंद्र अपने बच्चों से काफी अटैच रहे हैं और जब वह लॉकाडाउन में दूर हुए तो बच्चों की तस्वीरें ही उनका सहारा हुईं। खेती-बाड़ी से जब भी धर्मेंद को समय मिलता वह अपने बच्चों की बचपन की तस्वीरें शेयर कर कुछ किस्से भी बता डालते थे। तो चलिए आज उनके पिटारे से कुछ खास तस्वीरें देखें।
-
धर्मेंद्र इस तस्वीर में अपने बेट बॉबी को गोद में लिए हुए हैं। साथ में अजीता और विजेता भी हैं। यह तस्वीर तब की है जब वह परिवार के साथ पहाड़ों पर घूमने गए थे।
-
धर्मेंद्र की ये तस्वीर तब की है जब सनी देओल चौथी-पांचवी कक्षा में थे। धर्मेंद्र स्टोव पर कुछ पका रहे हैं और सनी अपने पिता को बाल्टी में पानी पकड़ा रहे हैं।
-
धर्मेंद्र ईशा और अहाना के साथ भी बचपन में खूब मस्ती करते थे। अहाना को चिड़िया का बच्चा दिखाते और ईशा को कंधे पर बिठाए इस तस्वीर में धर्मेंद्र नजर आ रहे हैं।
-
धर्मेंद्र और हेमा ईशा और अहाना को कंधे पर बिठाए हुए हैं।
-
इस तस्वीर में सनी और बॉबी हैं। सनी अपने पिता को लेकर बेहद पजेसिव रहे हैं। शूटिंग में भी यदि पिता पर कोई हाथ उठा दे तो वह बर्दाश्त नहीं कर पाते थे।
-
धर्मेंद्र ने बताया था कि सनी एक बार उनके दोस्त को केवल इस लिए मारना चाहते थे, क्योंकि उन्होंने एक फिल्म के सीन में उन्हें पीटा था।
-
धर्मेंद्र बच्चों के बड़े होने के बाद भी उनके साथ पंजे लड़ाने वाला खेल खेलते रहे हैं।
-
इस तस्वीर में धर्मेंद्र अपनी पहली पत्नी प्रकाश कौर के साथ हैं और बीच में बॉबी बैठे हैं। वहीं दूसरी तस्वीर में हेमा ईशा के साथ नजर आ रही हैं।
-
बाॅबी अपने पिता धर्मेंद्र के साथ पूरे समय साथ रहना चाहते थे। यहां तक कि स्कूल न जाने के लिए वह रो-रोककर अपने पिता के साथ शूटिंग पर चले जाते थे।
-
इस तस्वीर धर्मेंद्र हाथ में दूध की बोटल लिए हुए हैं और बॉबी खेले में मस्त हैं। PHotos: Social Media
