-
संजीव कुमार की दोस्त और मुंहबोली बहन राजेश खन्ना की खास दोस्त अंजू महेंद्रू थी। अंजू ने संजीव के जीवन के कई राज एक इंटरव्यू में खोले थे। बीबीसी से बातचीत में अंजू ने संजीव की रियल और रील लाइफ पसंदीदा एक्ट्रेस के बारे में बताया था।
-
संजीव कुमार रियल लाइफ में हेमा मालिनी को चाहते थे। हेमा, धर्मेंद्र के प्यार में थीं, इसलिए लिए उन्होंने संजीव के शादी के ऑफर को ठुकरा दिया था। इसके बाद संजीव ने कभी शादी ही नहीं की। इसे भी पढ़ें-हेमा मालिनी को चाहते थे संजीव कुमार, राजेश खन्ना की दोस्त ने एक्टर के अनमैरिड रहने की बताई थी वजह
-
अंजू ने बताया था कि संजीव को रील लाइफ में अपनी जोड़ी जया बच्चन के साथ खूब अच्छी लगती थी। इसे भी पढ़ें- धर्मेंद्र, जितेंद्र या संजीव कुमार नहीं, हेमा मालिनी के लिए मां ने इस एक्टर को चुना था, बनते-बनते रह गया था रिश्ता
-
संजीव ने जया के साथ जितनी फिल्में की थी वह हिट भी रही थीं। इसे भी पढ़ें- हेमा मालिनी के साथ मुमताज के भाई ने की थी ऑनस्क्रीन सख्ती, अवार्ड फंक्शन में चली गई थी जान
-
संजीव कुमार के जीवन में आखिरी बार एक्ट्रेस सुलक्षणा पंडित की एंट्री हुई थी। इसे भी पढ़ें-फिल्म शोले से जुड़ी ये बात सुनकर परेशान हो गई थीं हेमा मालिनी, धर्मेंद्र को भी लगा था झटका
-
सुलक्षणा पंडित की बहन का कहना था कि दोनों एक दूसरे को चाहते थे, लेकिन संजीव अपनी बीमारी के कारण इस प्यार को मुकाम तक नहीं पहुंचा सके थे।
-
अंजू ने बताया था कि संजीव के परिवार में पुरुषों की मौत 50 की उम्र तक आते-आते हो जाती थी, इसलिए संजीव को भी यह आभास था कि वह भी 50 का आंकड़ा पार नहीं कर सकेंगे।
-
अपने छोटे भाई की मौत के बाद से ही संजीव को अपनी मौत होने का डर समा गया था और वह मात्र 47 साल की उम्र में उनका स्वर्गवास हो गया था। Photos: Social Media
