-
हेमा मालिनी भी एक समय संजीव के साथ शादी के लिए तैयार थीं। ये रिश्ता दोनों के घरों को भी मंजूर था लेकिन संजीव कुमार की एक सोच ने इस फैसले को बदल दिया था। क्या थी ये सोच इसके बारे में हेमा ने खुद एक इंटरव्यू में बताया था।
-
हेमा और संजीव की शादी का प्रस्ताव लेकर एक्टर की मां एक्ट्रेस के घर गई थीं।
-
यहां हेमा का हाथ मांगते हुए संजीव कुमार उनकी मां ने हेमा के सामने एक शर्त रख दी थी।
-
बीबीसी की रिपोर्ट के अनुसार ये शर्त थी कि हेमा संजीव से शादी के बाद फिल्मों में काम नहीं करेंगी। इस शर्त को सुनते ही हेमा और उनकी मां ने इस रिश्ते को ठुकरा दिया था।
-
बीबीसी की रिपार्ट में रेहान फजल ने बताया था कि हेमा ने संजीव के मौत के बाद इस शादी को न करने की वजह बताते हुए कहा था कि संजीव की मानसिकता पुरषवादी थी।
-
हेमा का कहना था कि संजीव खुद तो लाइमलाइट में रहना चाहते थे, लेकिन उन्हें दूर रखना चाहते थे।
-
हेमा का कहना था कि संजीव चाहते थे कि वह घर में रहे उनके मां की सेवा करें और घर के काम-काज करें।
-
हेमा ने कहा कि उनकी इसी सोच के चलते वह इस शादी को करने से मना कर दी थीं। PhotoS: Social Media
