-
संजय दत्त (Sanjay Dutt) के साथ 'साहब बीवी और गैंगस्टर- 3' में नजर आई उनकी को-स्टार को शादी जैसी रस्मों और बंधन पर विश्वास नहीं है। साल 2009 में आई फिल्म 'देव डी' से पहचान बना चुकी ये एक्ट्रेस बिन ब्याही एक बेटी की मां हैं। एक्ट्रेस ने बालिग होने से पहले ही शादी कर ली थी, लेकिन शादी चल नहीं सकी और जल्दी ही तलाक हो गया। तलाक के बाद एक्ट्रेस लिव इन में रही और एक बेटी की मां भी बन गई, लेकिन दोबारा शादी नहीं की। इस एक्ट्रेस ने शादी और बिना शादी बच्चे पैदा करने पर बेहद बोल्ड बयान भी दिए थे। आइए जानें इस एक्ट्रेस की लाइफ के बारे में।
-
एक्ट्रेस माही गिल (Mahie Gill) 45 साल की हैं और करियर की शुरुआत 2003 में आई फिल्म 'हवाएं' से की थी।संजय दत्त के साथ भी उन्होंने बेहतरीन रोल किया था लेकिन उन्हें पहचान 'देव डी' से मिली थी।(<a href=" https://www.jansatta.com/photos/lifestyle-gallery/these-7-actresses-including-kalki-koechlin-neena-gupta-mahi-gill-became-mother-while-in-relationship/1719819/">लिव-इन मे रहते हुए बन गई थीं ये एक्ट्रेसेस मां, कोई हो गया अलग तो किसी ने नहीं की शादी </a> )
-
माही गिल ने बालिग होने से पहले ही शादी कर ली थी। 17 साल की उम्र में उन्होंने लव मैरिज की थी, लेकिन ये शादी लंबी नहीं चली और कपल अलग हो गया।
-
2019 में माही ने एक इंटरव्यू में बताया था कि वे लिव इन रिलेशनशिप में हैं और उनकी एक बेटी भी है वेरोनिका भी है। माही ने बेटी के तीन साल होने पर सोशल मीडिया पर उसकी तस्वीर पोस्ट की थी और कहा था कि वो अपनी पर्सनल लाइफ को प्राइवेट ही रखना चाहती हैं।(<a href="https://www.jansatta.com/photos/lifestyle-gallery/akshay-kumar-actress-vidya-balan-was-furious-on-questions-on-pregnancy-she-said-i-am-not-a-child-making-machine/1755958/ ">प्रेग्नेंसी के सवाल पर जब बौखला गई थी अक्षय कुमार की ये एक्ट्रेस, कहा था- मैं बच्चा पैदा करने की मशीन नहीं हूं </a> )
-
माही गर्व से कह हैं कि वह बिना ब्याही मां हैं। अब माही की बेटी अगस्त में पांच साल की हो जाएगी। माही ने कहा था कि वह अभी तक दोबारा शादी नहीं की हैं।
-
माही ने कहा था कि वो जब चाहे शादी कर सकती हैं, लेकिन उन्हें शादी की जरूरत नहीं? माही ने कहा था कि परिवार और बच्चे शादी के बिना भी हो सकते हैं।(<a href="https://www.jansatta.com/photos/lifestyle-gallery/amitabh-bachchan-was-furious-over-the-removal-of-four-month-pregnant-aishwarya-rai-from-half-the-film-director-madhur-bhandarkar-went-into-depression/1755863/ "> प्रेग्नेंसी में अमिताभ बच्चन की बहू एश्वर्या राय को फिल्म से कर दिया था आउट, डिप्रेशन में चले गए थे डायरेक्टर</a> )
-
माही गिल को बिना शादी के बच्चे होने में कोई दिक्कत नहीं लगती है। उन्होंने कहा था कि शादी करनी है या नहीं, यह पर्सनल च्वॉइस पर डिपेंड करता है।(<a href="https://www.jansatta.com/photos/lifestyle-gallery/govinda-niece-soumya-seth-was-so-broken-due-to-divorce-in-pregnancy-used-to-find-ways-of-suicide/1748922/ ">प्रेग्नेंसी में तलाक से इस कदर टूट गई थीं गोविंदा की भांजी की ढूढती थीं सुसाइड के तरीके </a> )
-
माही गिल फिलहाल अपने लिव-इन पार्टनर और बेटी के साथ गोवा में रहती हैं। (All Photos: Social Media)
